किसान फ़ार्म तालाब योजना से किसानों को कैसे मिलेंगे 90 हज़ार रुपये, जानिए कैसे?

किसान फ़ार्म तालाब योजना के तहत किसानों को सहायता राशि दी जाएगी। इस सरकारी सहायता से किसान अपने-अपने खेतों में बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए तालाब का निर्माण कर सकते हैं। इस योजना से छोटे किसानों को बड़ा फायदा।

kisan farm pond scheme ( किसान फ़ार्म तालाब योजना )

भारत की जनसंख्या का एक बड़ा भाग कृषि पर निर्भर है लेकिन इसके बावजूद आज भी कई राज्यों के किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। पूरे देश का पेट भरने वाले देश के अन्नदाता को खुद दो वक़्त की रोटी नसीब नहीं होती।

सरकार किसानों की स्थिति में बदलाव लाने के लिए कई योजनाएं लाती रहती है, ताकि उन्हें अपनी उपज से ज्यादा मुनाफ़ा हो। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण उन किसानों तक इन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता। ऐसा ही एक कृषि प्रधान राज्य है राजस्थान, जहां के किसानों को जल संकट की समस्या से दो चार होना पड़ता है। ऐसे में पानी की इसी त्रासदी को हल करने के लिए राजस्थान सरकार किसान फ़ार्म तालाब योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को 90,000 रुपये तक की सहायता राशि मुहैया कराई जाती है।

किसान फ़ार्म तालाब योजना शुरू करने का उद्देश्य 

इस सरकारी सहायता से किसान अपने-अपने खेतों में बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए तालाब का निर्माण कर सकते हैं। ताकि ज़रूरत पड़ने पर उस पानी को खेती के इस्तेमाल में लाया जा सके। सरकार किसानों को दो तरह के फ़ार्म तालाब बनाने के लिए आर्थिक सहयोग करती है। एक तो कच्चा तालाब, जिसमें लगभग 1200 घनमीटर तक पानी एकत्रित किया जा सके। दूसरा ऐसा तालाब जो किसान तैयार करे, जिसमें बारिश से आए पानी को उपयोग के लिए लंबे समय तक सहेज कर रखा जा सके।

kisan farm pond scheme ( किसान फ़ार्म तालाब योजना )

कितनी मिलेगी सहायता राशि

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान कृषि विभाग द्वारा सभी श्रेणी के किसानों को लागत का 60 प्रतिशत अनुदान मिलता है। साथ ही लागत का 10 फ़ीसदी का अतिरिक्त अनुदान राज्य प्रमुख की ओर से दिया जाता है। इसके अलावा कच्चे फ़ार्म तालाब पर अधिकतम राशि 63 हज़ार रुपये और प्लास्टिक लाइनिंग कार्य पर 90 हज़ार रुपये तक की सब्सिडी (300 माईक्रोन, बीआईएस मापदंड के अनुसार) मिलती है।

कौन उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास न्यूनतम कृषि योग्य भूमि 0.3 हेक्टेयर हो। इसके अलावा ऐसे किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो कम से कम सात साल से लीज एग्रीमेंट के तहत ज़मीन पर खेती कर रहे हों।

kisan farm pond scheme ( किसान फ़ार्म तालाब योजना )

इस योजना का लाभ उठाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

इसके लिए आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, भूमि पहचान पत्र और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। जमाबंदी की फ़ोटोकॉपी भी जमा करानी होगी, जो छह महीने से अधिक पुरानी न हो। आवेदक किसान के पास कितनी सिंचित और असिंचित भूमि है, इसके विवरण के साथ एक सादे कागज पर शपथ पत्र देना होगा।

जानिए आवेदन की प्रक्रिया

किसान फ़ार्म तालाब योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को अपने नज़दीकी नागरिक सेवा केंद्र या ई-मित्र केंद्र पर संपर्क करना होगा। वहां आपको आवेदन पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा और उसे भरकर आपको सबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा और आपको इसकी पुष्टि की रशीद भी वहां दे दी जाएगी। साथ ही इस योजना का लाभ पाने के लिए आप जिला स्तरीय संबंधित कृषि कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। आप ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षक से बात कर सकते हैं या फिर पंचायत समिति स्तर पर सहायक कृषि अधिकारी व जिला स्तर पर उप निदेशक कृषि, या उपनिदेशक-उद्यान से भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पाम ऑयल की खेती पर अब ज्यादा अनुदान, जानिए किसानों को कितना फ़ायदा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top