प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना से किसान ऐसे उठा सकते हैं फ़ायदा

प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं

बाज़ार तक पहुंचने से पहले ही किसान को उसकी फसल खराब होने का डर रहता है। इससे किसानों को भारी नुकसान होता है। इसी को ध्यान में रखकर 2021 में प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना की शुरुआत हुई।

सरकार ने किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं बनाई हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई योजनाओं का लाभ किसान नहीं उठा पाते। सरकार ने जो भी योजनाएं लागू की हैं, उनका उद्देश्य किसान की आय में इज़ाफ़ा कर उनकी स्थिति में सुधार करना है। ऐसी ही एक योजना का नाम प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की उपज को जल्द से जल्द बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराना है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से जुडी तमाम जानकारियां देने जा रहे हैं कि कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और कौन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

किसान बड़ी मेहनत से अपनी फसल तैयार करता है। उसके बाद अपनी उपज को बाज़ार तक पहुंचाने के लिए उसे एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है। ऐसे में कई बार उपज खराब होने का डर रहता है। बाज़ार तक पहुंचने में ही उसकी फसल खराब हो जाती है। इससे किसानों को भारी नुकसान होता है। इसी को ध्यान में रखकर 2021 में प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना की शुरुआत हुई।

प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना ( Prime Minister Krishi Udan scheme )

 

फसलो को देश के किसी भी कोने में बेच सकना संभव 

इस योजना के अंतर्गत किसानों की फसलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए विशेष हवाई यात्रा का इंतजाम है। इसके लिए राष्ट्रीय मार्ग, अंतर्राष्ट्रीय मार्ग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सहयोग लिया जाता है। इससे किसानों को अपने कृषि उत्पादों को परिवहन मार्ग से जल्द से जल्द बाज़ार पहुंचाने की सुविधा मिलती है। प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत आधी सीटें किसानों को रियायती दरों पर दी जाती है।

इन उत्पादों के लिए मिलती है सब्सिडी

प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत दूध, मछली, मांस आदि अन्य जल्द खराब होने वाली चीज़ो को जल्द से जल्द बाज़ार पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है। इसका कारण है कि हवाई माध्यम के जरिये ही इन्हें वक़्त रहते बाजार तक पहुंचाया जा सकता है। कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत कम से कम आधी सीटें किसानों को रियायती दरों पर दी जाती है। किसानों और एयरलाइन कंपनियों को इसके लिए सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी की राशि को केंद्र और संबंधित राज्य सरकार द्वारा साझा किया जाता है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय और उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से शुरू की गई यह सब्सिडी आधारित सेवाएं सभी अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर भी लागू होती है।

कैसे उठाएं इस योजना का लाभ 

इस योजना का लाभ जो किसान उठाना चाहते हैं, उन्हें पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है। आवेदक किसान होना चाहिए तभी उसे यह लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना ( Prime Minister Krishi Udan scheme )

लाभ लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

आवेदन के लिए आधार कार्ड होना ज़रूरी है। आवेदक को खेती से जुड़े दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, साथ ही मोबाइल नंबर सहित राशन कार्ड से संबंधित जानकारी, किसान वर्तमान में खेती कर रहा है इसका शपथ पत्र, ये सब दस्तावेज की जानकारी ऑनलाइन देनी होगी।

कैसे करें आवेदन

जो किसान इस योजना का लाभ उठान चाहते हैं उन्हें सबसे पहले कृषि और किसान कल्याण विभाग की ऑफ़िशियल वेबसाइट agriinfra.dac.gov.in पर जाना होगा। इसमें दाएं ओर दिए Beneficiary Corner में लिखे Beneficiary registration पर क्लिक कर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक नया एप्लीकेशन फ़ॉर्म खुल कर आएगा, जिसमें पूछी गई जानकारियों को अच्छे से भरना होगा। सभी जानकारियां भरने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। फ़ॉर्म सबमिट करते ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत हो जाएगा और आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

होम पेज पर ही आपको Beneficiary Corner में ही लॉग इन का ऑप्शन नज़र आएगा। जैसे ही आप लॉग इन के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें आपको अपनी Email/Beneficiary ID भर Captcha code को दर्ज कर लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आवेदक आवेदन की स्थिति के बारे में जान सकेगा।

प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना ( Prime Minister Krishi Udan scheme )

 

अगर हमारे किसान साथी खेती-किसानी से जुड़ी कोई भी खबर या अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो इस नंबर 9599273766 या [email protected] ईमेल आईडी पर हमें रिकॉर्ड करके या लिखकर भेज सकते हैं। हम आपकी आवाज़ बन आपकी बात किसान ऑफ़ इंडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे क्योंकि हमारा मानना है कि देश का  किसान उन्नत तो देश उन्नत। 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.