10वीं कक्षा के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्सेज, कमाएंगे लाखों रुपए हर महीने

Career courses after 10th Class - अगर आप दसवीं कक्षा पास है तथा आगे पढ़ाई करने के बजाय कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो आपको सौ फीसदी जॉब की गारंटी देता है। इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ कोर्सेज की जानकारी एक साथ है जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किए जा सकते हैं और इन्हें करने के बाद स्वरोजगार आरंभ किया जा सकता है अथवा किसी अन्य स्थान पर बढ़िया सैलेरी वाली जॉब ज्वॉइन की जा सकती है।

10वीं कक्षा career courses after 10th class in hindi

Career courses after 10th Class – अगर आप 10वीं कक्षा पास है तथा आगे पढ़ाई करने के बजाय कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो आपको सौ फीसदी जॉब की गारंटी देता है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास है।

इस आर्टिकल में हमने ऐसे ही कुछ कोर्सेज की जानकारी एक साथ देने का प्रयास किया है जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किए जा सकते हैं और इन्हें करने के बाद स्वरोजगार आरंभ किया जा सकता है अथवा किसी अन्य स्थान पर बढ़िया सैलेरी वाली जॉब ज्वॉइन की जा सकती है।

Kisan of india facebook

जानिए इनके बारे में-

होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) 

बढ़ते ग्लोबलाइजेशन के बीच होटल इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रोथ कर रही हैं। जो युवा अधिक सैलेरी वाली जॉब पाना चाहते हैं, उनके लिए होटल मैनेजमेंट एक अच्छा फील्ड है। इसमें एक वर्षीय डिप्लोमा से लेकर तीन वर्षीय डिग्री कोर्स तक किए जा सकते हैं। इसके बाद आप निजी सेक्टर में देश-विदेश में कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स में ध्यान रखने बात यह है कि यदि आपको अंग्रेजी के साथ-साथ कोई अन्य विदेशी भाषा भी आती हैं तो आपकी सैलेरी उम्मीद से भी अधिक हो सकती हैं।

ITI कोर्सेज (ITI Courses)

10वीं कक्षा पास करने के बाद ITI कोर्स भी किया जा सकता है। यह इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांचेज में किए जा सकते हैं और इन कोर्सेज को करने के तुरंत बाद ही अच्छी जॉब भी मिल जाती है जिससे आप दूसरे सेक्टर्स के बजाय ज्यादा आमदनी हो सकती है। आप चाहे तो ज़ब करने के बजाय खुद का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेज (Engineering Diploma Courses)

अगर आपका ITI में सलेक्शन नहीं हो पाता है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है वरन देश के बहुत से निजी और सरकारी कॉलेज इंजीनियरिंग से संबंधित कई सारे डिप्लोमा कोर्सेज चला रहे हैं जिनमें आप अप्लाई कर सकते हैं। इन कोर्सेज में दसवीं अथवा 12वीं कक्षा पास करने के बाद अप्लाई किया जा सकता है। इस सेक्टर में सैलेरी पैकेज भी अच्छा मिलता है।

Kisan of India Twitter

कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग (Computer Hardware and Networking)

आज कम्प्यूटर एक लग्जरी गैजेट न होकर सामान्य आवश्यकता बन चुका है। आज हर घर में लैपटॉप अथवा पीसी देखे जा सकते हैं। जॉब मार्केट में इस सेक्टर से जुड़े इंजीनियर्स की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है। इन कोर्सेज को करने के बाद आप कम्प्यूटर रिपेयरिंग से लेकर LAN नेटवर्किंग तक का काम आसानी से कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। देश के बहुत से संस्थान इस विषय पर छह महीने से लेकर 2 वर्ष तक का डिप्लोमा कोर्स चला रहे हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार ज्वॉइन कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफी एंड टाइपिंग (Steno and Typing)

अधिकतर सरकारी विभागों में टाइपिस्ट तथा स्टेनोग्राफर के पदों पर नियुक्तियां निकलती रहती हैं। आप चाहे तो 10वीं कक्षा के बाद स्टेनोग्राफी तथा टाइपिंग का न्यूनतम छह महीने या एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इससे आपके स्किल्स बढ़ते हैं और आप किसी भी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रेक्ट अथवा परमानेंट जॉब पा सकते हैं।

ध्यान रखें कि निजी सेक्टर में इस तरह की जॉब्स की डिमांड नहीं के बराबर है, इसलिए यदि निजी क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो इस कोर्स से अधिक उम्मीद न रखें।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top