250 ग्राम गुड़ से बनाएं मटका खाद, फसल की पैदावार हो जाएगी डबल

Organic Farming - मटका खाद १०० प्रतिशत शुद्ध जैविक खाद है। इसका इस्तेमाल करने से पौधे अच्छे से बढ़ते हैं। मटका खाद भी दूसरी जैविक खादों की तरह ही हजार रुपए से भी कम खर्च में हमारे आसपास मौजूद चीजों से ही तैयार हो जाती है। एक मटका खाद एक बीघा के लिए काफी होती है।

मटका खाद how to make matka khad kaise banaye

मटका खाद (Mataka Compost): देश में रासायनिक उर्वरकों (Chemical Fertilizers) के अत्यधिक इस्तेमाल और अन्य कारणों से कृषि योग्य भूमि कम होती जा रही है। किसान भाई उत्पादन बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह फसल स्वास्थ्य के साथ हमारी जमीन की उर्वरा शक्ति को धीरे-धीरे झीण करती जा रही है।

कई बार किसानों के पास इतने पैसे भी नहीं होते कि वे रासायनिक खाद खरीद कर फसलों में छिड़काव कर सके। ऐसे में आप कम खर्च में मटका खाद से उत्पादन बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़े: घर बैठे मशरूम उगाकर भी कमा सकते हैं खूब पैसा, जानिए कैसे

Kisan of india facebook

ये भी पढ़े: आलू की खेती से कमाएं खूब पैसा, खाद की जगह काम ले पराली

मटका खाद १०० प्रतिशत शुद्ध जैविक खाद है। इसका इस्तेमाल करने से पौधों में ऊर्जा बहुत ज्यादा मात्रा में आती है और पौधे अच्छे से बढ़ते हैं। मटका खाद भी दूसरी जैविक खादों की तरह ही काफी कम खर्च में हमारे आसपास मौजूद चीजों से ही तैयार हो जाती है।

मटका खाद बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक मटके में 15 लीटर साफ पानी लें और उसमें 250 ग्राम गुड़ मिलाकर इसका अच्छी तरह से घोल तैयार कर लें। फिर मटके में 15 लीटर गोमूत्र और 15 किलों गाय का गोबर डालकर एक डंडे से पहले 4 -5 मिनट तक सीधी दिशा में हिलाएं। इसके बाद विपरीत दिशा में हिलाएं।

इसके बाद मटके का मुंह ढक्कन से बंद कर दीजिये और उसके ऊपर गोबर व मिट्टी लेप चढ़ा दीजिये। अब इस मटके को किसी छायादार जगह पर रख दे। 7 से 10 दिन बाद मटका खाद तैयार हो जाएगी। इस खाद को एक ड्रम में पलटकर उसमें 150 लीटर पानी मिला लीजिए। बाद में उसे छानकर इसका फसल पर छिड़काव करते हैं।

ये भी पढ़े: बेड प्लांटर मशीन से बढ़ेगी गेहूं की पैदावार, जानिए इसकी कीमत और फायदे

Kisan of India youtube

ये भी पढ़े: कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से करें समय की बचत, कमाएं अधिक मुनाफा, ये हैं खासियतें

कब करें इसका इस्तेमाल

खेतों में मटका खाद का उपयोग बुआई करने से दो दिन पहले करें और दूसरा छिड़काव एक महीने बाद करें। जब फसल में फूल अच्छे से आने लगे तो मटका खाद का तीसरा छिड़काव करें। एक मटके में एक बीघा जमीन के लिए खाद बन जाती है। बुआई के 30 दिनों या 50 दिनों के बाद 200 लीटर पानी में 30 लीटर मटका खाद मिलाकर फसल की जड़ पर छिड़काव करें। जब मिट्टी में बहुत ज्यादा नमी हो,तभी इसका इस्तेमाल करें।

Kisan of India Twitter

इस बात का ध्यान रखें

मटका खाद तैयार होने के दो से तीन दिनों के अंदर ही इसका इस्तेमाल कर लें। अधिक दिनों तक रखी गई मटका खाद का सही लाभ नही मिलता है। जब आप इसका दूसरा व तीसरा छिड़काव कर रहे हों तब फिर से मटका खाद को बनाएं। इसके अलावा मटका खाद बनाने के लिए गोबर और गोमूत्र 7 दिन से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top