बैंक डिफॉल्टरों के लिए SBI लाया ये योजना, 31 जनवरी से पहले कर्ज जमा करने पर मिलेगी 90 प्रतिशत छूट

बैंक डिफॉल्टरों के लिए SBI एक खुशखबरी लाया है। SBI की इस नई योजना का लाभ उठाकर आप कर्ज मुक्त हो सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बकायेदारों को इस योजना के तहत 90 फीसदी तक की मोहलत भी दी जा रही है। इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना होगा कि 31 जनवरी 2021 से पहले आपको अपना बकाया जमा कराना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको 90 फीसदी छूट दी जाएगी। साथ ही पुराने बकायेदार लिए गए कर्ज की 10 फीसदी रकम जमा करके कर्ज मुक्त हो सकते हैं।

ये भी देखें : PM स्‍वनिधि योजना : 12 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स की एप्लीकेशन्स को मिली मंजूरी, ये होंगे फायदे

ये भी देखें : आधुनिक पद्धतियों को अपनाकर बचाएं पानी और बढ़ाएं उत्पादन

क्या है योजना

दरअसल एसबीआई ऋण समाधान योजना लाई है। इसके बारे में एसबीआई पाटन के मैनेजर जयपाल सुंडी और फील्ड ऑफिसर अनूप कुमार ने बैंक डिफॉल्टरों के साथ बैठक की और बताया कि 31 जनवरी 2021 तक कर्ज चुकाकर इस योजना का लाभ उठाएं। मैनेजर के मुताबिक लोन कैटेगरी एनपीए के तहत डिफॉल्ट एकाउंट 1, डिफॉल्ट अकाउंट 2, डिफॉल्ट अकाउंट 3, बकायेदार ओटीएस का फायदा लेकर 90 फीसदी तक कर्ज माफ करा सकते हैं। इस योजना के तहत बकाया राशि के केवल 10 फीसदी कर्ज जमा करने पर कर्जदार बैंक से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।

ये भी देखें : खेती में भी होगा ड्रोन का इस्तेमाल, माननी होंगी ये शर्तें

ये भी देखें : ‘कृषि से संपन्नता योजना’ हींग और केसर की खेती करने के लिए किसानों को मिलेगी आर्थिक सहायता

ये भी देखें : इस तरीके से भिंडी की खेती करके कमाएं अच्छा मुनाफा, पढ़े विस्तार से

ये भी देखें : अगर आलू की खेती में किया पराली का इस्तेमाल तो हो जाएंगे मालेमाल, पढ़ें विस्तार से

कैसे लें योजना का फायदा

सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस योजना में होम लोन को छोड़कर कृषि, व्यवसाय जैसे लोग पर एनपीए लोन का फायदा लिया जा सकता है। लेकिन इस योजना का फायदा सिर्फ 31 जनवरी तक ही लिया जा सकता है। बैंक डिफॉल्टर आवेदन के साथ बकाए के 10 फीसदी कर्ज जमा कर दें और फायदा ले लें। साथ ही 31 जनवरी तक आवेदन देने पर डिफॉल्टरों को बैंक से 5 से 15 फीसदी इंसेंटिव का फायदा भी मिल सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए डिफॉल्टर बैंक से संपर्क सर सकते हैं और अपने एनपीए खाते की जानकारी ले सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ से ज्यादा की रकम बकाएदारों में कृषि लोन एनपीए अकाउंट में 600 किसान शामिल हैं। जो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। एनपीए एकाउंट वालों को नोटिस के जरिए इस योजना की जानकारी दी जाएगी। तय समयानुसार इस योजना का लाभ अगर एनपीए खाता धारक नहीं ले पाया तो बाद में पूरा कर्ज बैंक को देना पड़ेगा। डिफॉल्टरों ने कर्ज अदा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कौन ले सकता है योजना का लाभ

दरअसल इस योजना के तहत 15 से 90 फीसदी छूट देकर बाकी बची रकम एक बार में नकद जमा करके खाते बंद किए जा रहे हैं। एसबीआई के सहायक प्रबंधक श्रीनिवासन प्रसाद ने बताया कि एसा एनपीए अकाउंट जो 31 दिसंबर 2019 या उससे पहले एनपीए हो चुका हो, बकाया कुछ 20 लाख तक हो..ऐसे सभी एकाउंट ऋण योजना में आएंगे। एक बार में कर्ज अदा करने पर छूट दी जाएगी।

योजना की कहां से लें जानकारी

ये योजना कर्ज से मुर्ति पाने में एक रामबाण बताई जा रही है। पुराने कर्जदार इस योजना के तहत कर्ज जमा कर तुरंत अपना एनपीए अकाउंट बंद कराएं। जिसके बाद बैंक से उन्हें एक प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके तहत जानकारी के लिए अपनी होम ब्रांच या एसबीआई की नजदीकी शाखा पर संपर्क करें। सीधे बैंक से संपर्क करें किसी एजेंट के चक्कर में न पड़ें।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.