सर्विस सेक्टर को छोड़कर अब कृषि क्षेत्र की ओर रुख कर रहे कारोबारी, इसमें मुनाफा ज्यादा

देश में कोविड के दौरान भी नई कंपनियां आई हैं। इनमें से 35 प्रतिशत तो सिर्फ कृषि क्षेत्र में उतरी हैं।

कोरोना महामारी ने बाजार को नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि अब कंपनियां आईटी समेत सर्विस सेक्टर (service sector) को छोड़कर खेती से जुड़े कारोबार (agri bussiness) की ओर रुख कर रहे हैं।

महामारी के दौरान कृषि क्षेत्र सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला कारोबार साबित हुआ है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड (covid pandemic) के दौरान भी नई कंपनियां आई हैं। इनमें से 35 प्रतिशत तो सिर्फ कृषि क्षेत्र में उतरी हैं।

पिछले साल के मुकाबले इस साल नवंबर तक मैन्युफैक्चरिंग और कृषि क्षेत्र से जुड़ी 8 फीसदी ज्यादा कंपनियां पंजीकृत (registered) हुई हैं। गत वर्ष की तुलना में इस साल कृषि क्षेत्र से जुड़ी करीब 53 फीसदी कंपनियां पंजीकृत हुईं।

सर्विस सेक्टर में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इस साल इस क्षेत्र की 9.55 प्रतिशत कंपनियों का पंजीकरण हुआ। कृषि के बाद मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में भी बढ़ोतरी देखी गई है। यहां पर करीब 36 फीसदी नई कंपनियां आई हैं।

इस साल 1,61,589 कंपनी व लिमिटेड लाइबेलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) के तहत पंजीकृत हुई। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सबसे ज्यादा कंपनियां खुलीं। पिछले 11 महीने में 27,073 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने पंजीकरण कराया।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.