अगर करना चाहते हैं अगरबत्ती का बिजनेस तो करें इन मशीनों का प्रयोग

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप बेहद ही कम पूंजी लगाकर अगरबत्तिययों (Incense Sticks) का बिजनेस कर सकते हैं। अगर आपको उचित जानकारी हो तो आप इससे काफी ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

अगरबत्ती का बिजनेस incense sticks

अगरबत्ती का बिजनेस: भारत में देवी-देवताओं की पूजा बहुत ही आस्था और श्रद्धा के साथ की जाती है। पूजा करते वक्त कई सारे सामग्रियों का भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे धूप, अगरबत्ती आदि। धूप या अगरबत्ती का पूजा-प्रार्थना में न होना एक अधूरापन सा लगता है।

अगरबत्ती या धूप के जलने से हमारे घर की वातावरण भी शुद्ध और पवित्र हो जाती है। जिस तरह से पूजा-पाठ और देवी-देवताओं की अर्चना कभी खत्म नहीं होने वाली है उसी तरह से अगरबत्तीयों (Incense Sticks) का इस्तेमाल भी आने वाले काफी समय तक इसी प्रकार से होते रहेगा।

Kisan of india facebook

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप बेहद ही कम पूंजी लगाकर अगरबत्तिययों का बिजनेस कर सकते हैं। अगर आपको उचित जानकारी हो तो आप इससे काफी ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जमीन कम है तो करें वर्टिकल खेती, सेहत के साथ मिलेगा मोटा मुनाफा भी

अगरबत्ती बनाने की सामग्री 
अगरबत्ती बनाने के लिए कई सारे सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। उन सामग्रियों में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, फूलों की पंखुड़ियां, पानी, सेंट, खुशबूदार तेल, बांस की स्टिक, चंदन की लकड़ी, जेलेटिन पेपर, पैकिंग मैटेरियल आदि की जरूरत होती है।

कितने पूंजी में शुरू हो सकती है अगरबत्ती व्यवसाय
अगर आप अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय बड़े स्केल पर करना चाहते हैं तो आप इसके लिए मशीनों का प्रयोग कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने की मशीनों की कीमत 35 हजार रूपए से लेकर 1.75 लाख तक होती है। इन मशीनों से प्रति मिनट 150 से 200 अगरबत्तियां बनाई जा सकती हैं।

Kisan of India Twitterअगर आप कम लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप महज 13 हजार रूपए की लागत से घरेलू तौर पर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। आप घरेलू तौर पर अपने ही हाथों से अगरबत्तियों की निर्माण शुरू कर सकते हैं। बता दें कि अगरबत्ती के व्यवसाय को शुरू करने के लिए कम से कम 5 लाख रूपए की पूंजी की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें:  किसानों के लिए खुशखबरी! 80% सब्सिडी पर खरीदें कृषि यंत्र, जाने डिटेल्स

अगरबत्ती बनाने की मशीनें
अगरबत्ती बनाने के लिए कई तरह की मशीनों का सहारा लिया जाता है जैसे ड्रायर मशीन, मिक्सर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीन इनमें शामिल है। मिक्सर मशीन से कच्चे माल का पेस्ट बनाया जाता है और यह पेस्ट मेन प्रोडक्शन मशीन के द्वारा बांस या लकड़ी पर लपेटा जाता है। बता दें कि अगरबत्ती बनाने की मशीनें सेमि या फुली ऑटोमेटिक भी हो सकती हैं।
अगरबत्ती बनाने वाली इन मशीनों की कीमत 90 हजार रूपए से लेकर 1.75 लाख तक होती है। जिनसे करीब 1 दिन में 100 किलो अगरबत्तियों का उत्पादन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स

इन तरीकों से करें अगरबत्ती की मार्केटिंग
अगर बात करें अगरबत्ती के पैकेजिंग की तो अगरबत्तियों का पैकेट जितना आकर्षक होता है वह उतना ही ज्यादा बिकता भी है। आप इसके लिए अखबार, टीवी या फिर सड़क पर पोस्टर लगाकर अपने ब्रैंड का प्रचार कर सकते हैं। अगर आपके पास अच्छा बजट है तो आप अपने कंपनी की अगरबत्ती के लिए ऑनलाइन खरीद की सुविधा भी मुहैया करवा सकते हैं।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top