मोदी सरकार देगी 65000 करोड़ का पैकेज, फर्टिलाइजर सब्सिडी योजना से कृषकों को होगा लाभ

Fertilizer Subsidy Scheme – इस योजना के तहत देश के लगभग 14 करोड़ किसानों को सस्ते दामों पर फर्टिलाइजर खरीदने के लिए 65000 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

फर्टिलाइजर सब्सिडी योजना (Fertilizer Subsidy Scheme): देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Eonomy) को बूस्ट करने के लिए 12 नवंबर को आत्मनिर्भर भारत (Self-reliant India) रोजगार सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इन घोषणाओं में मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फर्टिलाइजर सब्सिडी योजना का भी शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत किसानों को 65000 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यह योजना केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के तहत देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने तथा किसानों की फर्टिलाइजर्स तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लाई गई है। वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त मंत्री के अनुसार देश में वर्ष 2016-17 में फर्टिलाइजर की कुल खपत 499 मीट्रिक टन थी जो 2019-20 में 17.8% बढ़कर 571 मीट्रिक टन हो गई, उन्होंने 2020-21 में 673 मीट्रिक टन हो जाने की उम्मीद भी जताई।

ये भी पढ़े: 10,000 से अधिक स्टूडेंट्स को दो साल तक हर महीने मिलेंगे 5400 रुपए, करें आवेदन

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना, बांटेगी फोर्टीफाइड चावल

देश के 14 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ

Fertilizer Subsidy Yojana के तहत मोदी सरकार किसानों को फर्टिलाइजर्स खरीदने के लिए सब्सिडी देगी जो उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना से देश के लगभग 14 करोड़ किसानों को प्रत्यक्ष लाभ होगा तथा वे अपनी फसलों के लिए सस्ते दामों पर फर्टिलाइजर्स खरीद सकेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि इस पैकेज से किसानों तथा रिएल-एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा और देश के सभी वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा।

kisan of india instagram

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.