Organic Acre के फाउंडर लक्ष्य डबास से जानिए देसी जुगाड़ से पॉलीहाउस बनाने का तरीका और कीजिये पूरे साल खेती

Organic Acre के फाउंडर लक्ष्य डबास ने अपने पिता से खेती-किसानी के गुर सीखे। उन्हीं के मार्गदर्शन में उनका परिवार पिछले 35 सालों से जैविक खेती (Organic Farming) कर रहा है।  

किसान ऑफ इंडिया के संवाददाता अर्पित दुबे की ख़ास सीरीज (भाग – 1):

Lakshay Dabas with Arpit Dubey

एक महीने पहले मैंने ‘ऑर्गेनिक एकड़’ के फाउंडर लक्ष्य डबास से मिलने की पहल शुरू की थी। मेरे अंदर उत्सुकता थी कि उनके पास कई ज़रूरी जानकारियों का पिटारा होगा, जो किसानों के लिए बेहद मददगार हो सकता है। कुछ कोशिशों के बाद मेरी उनसे बात हुई और उन्होंने अपने फ़ार्म पर आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि वो बहुत सुबह काम शुरू कर देते हैं। इसी मेहनत का नाम तो किसानी है। ख़ैर, कुछ भी हो मुझे तो मिलना ही था। 5 बजे दिल्ली से सटे गाँव जट खोर की ओर मैं निकल पड़ा। ये जगह दिल्ली में जहां में रहता हूँ, वहां से 45 किलोमीटर दूर थी।

पिताजी से सीखे खेती-किसानी के गुर

जट खोर में ‘ऑर्गेनिक एकड़’ का फ़ार्म है। वहाँ पहुंचकर मेरी लक्ष्य डबास से मुलाकात हुई। सबसे पहले मैंने उनसे ये पूछा कि उनका खेती में शुरू से ही मन था या कोई और कारण रहा? इस पर उन्होंने बताया कि खेती का पूरा श्रेय वो अपने पिता को देते हैं। वो अक्सर पिताजी से खेती-किसानी के गुर सीखने पहुंच जाते थे। उन्हीं के मार्गदर्शन में उनका परिवार पिछले 35 सालों से जैविक खेती (Organic Farming) कर रहा है।

बड़े भाई संभालते हैं मार्केटिंग की बागडोर

उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में की है। इंजीनियरिंग पास आउट लक्ष्य ने कॉलेज खत्म होने के बाद मन बना लिया था कि वो खेती-किसानी में ही अपना करियर बनाएंगे। लक्ष्य डबास ने जब अपने इस फैसले के बारे में घर में बताया तो शुरू में सबने मना किया। फिर बाद में खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सबका ही सहयोग मिला।

लक्ष्य ने बताया कि उनके पिताजी ‘ऑर्गेनिक एकड़’ के मार्गदर्शक हैं। उनके बड़े भाई मृणाल डबास मार्केटिंग से जुड़ी ज़िम्मेदारी संभालते हैं और वो खुद प्रोडक्शन का कामकाज देखते हैं।

ये भी पढ़ें : जैविक खेती की ‘महागुरु’ 105 साल की पप्पामल ‘अम्मा’ से मिलिए, इस साल मिला पद्मश्री सम्मान

एग्री-टूरिज़्म और एग्रो-एजुकेशन क्षेत्र में भी रखा कदम

Organic Acre के बिज़नेस मॉडल पर बात करते हुए लक्ष्य डबास ने बताया कि समय के साथ उन्होंने इसे और बेहतर बनाने की कोशिश की है। अब Organic Acre जैविक खेती के साथ ही एग्री-टूरिज़्म और एग्रो-एजुकेशन, के क्षेत्र में भी कदम रख चुका है यानी खेती – किसानी से जुड़ा पर्यटन और शिक्षा भी अब उनका लक्ष्य है । साथ ही अपने फ़ार्म को रेंट पर भी देते हैं। इसमें कोई ग्राहक अपने मन मुताबिक किसी भी सब्जी की खेती करवा सकता है।

इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि पूरे साल खेती करते हैं या कोई तय समय है? इस पर उन्होंने बताया कि वो पूरे साल खेती करते हैं। साल में 5 से 6 फसलों की खेती एक बार में करते हैं। इसके लिए वो पहले से प्लानिंग करते हैं। इसके बाद मैं निकल पड़ा, उनके फ़ार्म में खेती के तरीकों के बारे में जानने के लिए।

Companion Planting

कैसे करते हैं एक साथ कई फसलों की खेती (Companion Planting)?

लक्ष्य ने मुझे बताया कि इस समय वो 3 फसलों की खेती एक साथ कर रहें हैं और वो भी एक ही जगह पर। इसमें उन्होंने टमाटर, धनिया और गोभी की खेती एक साथ की हुई है। जब तक टमाटर पक कर तैयार होता, उससे पहले ही धनिया और गोभी की कटाई पूरी हो जाती। इसी विधि को Companion Planting कहते हैं। इसके  फ़ायदों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि धनिया बाकी फसलों को कीड़ों से बचाने का काम करता है।

Organic Acre के फाउंडर लक्ष्य डबास से जानिए देसी जुगाड़ से पॉलीहाउस बनाने का तरीका और कीजिये पूरे साल खेतीदेसी तरीके से पॉलीहाउस (Polyhouse) कैसे बनायें?

आगे बढ़ते हुए मेरी नज़र उनके पॉलीहाउस पर पड़ी, जिसे उन्होंने देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से बनाया हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि हमारे किसान साथी इसे कैसे बना सकते हैं और कितनी कीमत उन्हें खर्च करनी होगी? लक्ष्य ने बताया कि इसे तैयार करने में  कुल खर्च 20 हज़ार रुपये के आस-पास आएगा।

How to make Desi Jugaad Polyhouse

 ऐसे बनायें देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) वाला पॉलीहाउस:

  • इसको बनाने में PVC पाइप का इस्तेमाल करें। एक इंच और 0.5 इंच की पाइप रखें।
  • सपोर्ट के लिए 2 फुट का सरिया गाढ़ें।
  • नीचे से पाइपों के बीच 12 फ़ीट की दूरी रखें। इससे आपका पॉलीहाउस 7 फ़ीट ज़मीन से ऊंचा रहेगा।
  • सपोर्ट के लिए 3 से 5 पाइपों का इस्तेमाल करें।
  • बारिश के समय पानी को अंदर आने से रोकने के लिए बांस का इस्तेमाल करें और 25 से 30 फ़ीट की दूरी रखें

Desi Jugaad Polyhouse

Organic Acre के फाउंडर लक्ष्य डबास से जानिए देसी जुगाड़ से पॉलीहाउस बनाने का तरीका और कीजिये पूरे साल खेती

देसी जुगाड़ वाले पॉलीहाउस के हैं कई फ़ायदे

लक्ष्य ने बताया कि इस तरह से पॉलीहाउस बनाने के कई फायदे हैं। उदाहरण के तौर पर गर्मियों में तेज धूप के समय टमाटर लगाना मुश्किल होता है, जिसमें ये बेहद मददगार होगा। आपको बस इसके ऊपर हरा नेट लगाना है। इससे टमाटर की फ़सल एक से दो महीने पहले ही आ जाएगी। ऐसे ही सर्दियों में इसकी मदद से लौकी और तोरी की फसल आसानी से उगा सकते हैं। जब बाहर तापमान 15 से 20 डिग्री होगा तो ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट की मदद से अंदर तापमान 25 से 30 डिग्री तक ला सकते हैं, क्योंकि ये गर्मी को सोख लेता है।

ये भी पढ़ें : पॉलीहाउस तकनीक से खेती क्यों है सबसे बेहतर? जानिए इस इंजीनियर किसान से

फसल के मुताबिक पॉलीहाउस के अंदर गर्मी चाहते हैं तो उसके लिए 200 micron UV treated पन्नी का इस्तेमाल कर सकते हैं। छांव या ठंडक करनी है तो काले या हरे रंग की नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फसलों को बारिश से बचाने के लिए इंसेक्ट नेट का उपयोग कर सकते हैं।

ऐसे ही कई और देसी जुगाड़ हैं, जो लक्ष्य अपने फ़ार्म Organic Acre में इस्तेमाल कर रहे हैं। लक्ष्य और उनके भाई मृणाल की कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई है। उनके बारे में मैं आपको आगे बताता रहूंगा।
(आगे भी ज़ारी – पढ़ते रहिये www.kisanofindia.com)

अगर हमारे किसान साथी खेती-किसानी से जुड़ी कोई भी खबर या अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो इस नंबर 9599273766 या [email protected] ईमेल आईडी पर हमें रिकॉर्ड करके या लिखकर भेज सकते हैं। हम आपकी आवाज़ बन आपकी बात किसान ऑफ़ इंडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे क्योंकि हमारा मानना है कि देश का किसान उन्नत तो देश उन्नत।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top