आंध्रप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए 510 करोड़ रुपए सब्सिडी की घोषणा की

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने राज्य में 2019 की खरीफ की फसल लोन के लिए 510 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी जारी की है। इस सब्सिडी के जरिए 14 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी (Andhra Pradesh Chief Minister Y. S. Jaganmohan Reddy) ने राज्य में 2019 की खरीफ की फसल लोन के लिए 510 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी जारी की है। इस सब्सिडी के जरिए 14 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वर्षा के कारण खराब हुआ धान तथा मूंगफली की सरकारी खरीद किए जाने की भी घोषणा की।

साथ ही दिसंबर में किसानों को 1800 करोड़ रुपए के फसल लोन इंश्योरेंस क्लेम्स का भी भुगतान किए जाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य में भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई थी जिसके कारण बहुत से किसान आर्थिक संकट में आ गए थे।

ये भी पढ़े: रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स

ये भी पढ़े: सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 7 साल के लिए मिलेगा लोन, ऐसे उठाएं लाभ

जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि आंध्रप्रदेश एक किसान समर्थक राज्य है, अत: राज्य संकट के समय में किसानों को अधिकतम सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगी। किसान को बीज खरीदने से लेकर फसल लोन लेने और फसलों के बेचने तक हरसंभव सहायता की जाएगी।

सभी किसानों तक इन सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके इसके लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत योजनाओं के लाभ से वंचित रहे किसानों की पहचान कर उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।

kisan of india instagram

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.