छत पर बागवानी योजना से सब्जियां उगाएं साथ ही 50 फ़ीसदी सब्सिडी भी पाएं

बिहार सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के सफल होने से शहरी क्षेत्र के लोगों को न केवल ताज़ी सब्जियां मिल सकेंगी बल्कि पयार्वरण संतुलन बनाने में भी मदद मिलेगी।

शहरीकरण के विस्तार और कृषि भूमि की कमी को देखते हुए हाल के वर्षों में छत पर बागवानी  (Rooftop Gardening) को लेकर नई सोच विकसित हुई है। छोटी सी जगह पर किस तरह ज्यादा से ज्यादा सब्ज़ियां उपजाई जा सकती हैं, इसके लिए कई नई कृषि तकनीक भी लगातार सामने आ रही हैं। खुद से और खुद के लिए सब्जियां उगाने का एक फ़ायदा ये भी है कि लोग इसमें रासायनिक, हानिकारक कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं करते और जैविक तरीके से खेती करते हैं। छतों पर बागवानी का एक लाभ ये भी है कि अलग से वक्त निकालकर खेतों पर नहीं जाना पड़ता, परिवार का कोई भी सदस्य थोड़ा सा वक्त देकर ताज़ा सब्जी उगा रहा है, साथ ही इससे पैसों की बचत भी कर रहा हैं।

इसी कड़ी में छत पर बागवानी को लेकर आ रही जागरुकता को और प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार ने एक विशेष योजना बनाई है। इसके तहत बागवानी करने वाले इच्छुक लोगों को राज्य सरकार सब्सिडी मुहैया कराएगी। छत पर बागवानी योजना के तहत बिहार सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी, जो अधिकतम 25 हजार रुपये प्रति इकाई होगी।

कौन ले सकते हैं छत पर बागवानी योजना का लाभ

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें और नियम तय किए हैं। आवेदक 300 वर्ग फीट के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन कर रहे व्यक्ति के पास अपना घर या अपार्टमेंट में फ़्लैट होना चाहिए। एक आवेदन में अधिकतम 2 इकाई का लाभ मिलेगा। वहीं शिक्षण संस्थान और अपार्टमेंट के लिए अधिकतम 5 इकाई का लाभ तय किया गया है ।

छत पर बागवानी योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जानजाति के लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी। अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत और अनुसुचित जनजाति के लिए 1 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए 30 फ़ीसदी आरक्षण तय किया गया है।

बिहार सरकार ने छत पर बागवानी योजना के लिए राज्य के कुछ जिलों का चयन किया है। इन जिलों में रहने वाले लोग योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य के चार जिले पटना के पटना सदर, दानापुर,फुलवारी, समपत्चक, गया के गया शहरी, बोध गया, मानपुर; मुज़फ़्फ़रपुर के मुशहरी, काँटी तथा भागलपुर के जगदीशपुर,नाथनगर,सबौर के इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- घर की छत को ही बना लिया गार्डन, बिना ज्यादा पैसा खर्च किए ऑर्गेनिक खेती कर कमा रहे हैं पैसा

rooftop gardening bihar subsidy ( छत पर बागवानी योजना )
सब्सिडी का लाभ पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

योजना का लाभ पाने के लिए बिहार उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद डैशबोर्ड में नज़र आ रहे ‘उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ हेतु ऑनलाइन पोर्टल’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘छत पर बागवानी’ विकल्प को चुनें। छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी के साथ-साथ आवेदक को फोटो पहचान पत्र, नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल, आवेदक का फोटो, खाली छत का फोटो अपलोड करनी होगी।

ये भी पढ़ें- छत पर करें ऑर्गेनिक खेती, सब्जियां मिलेंगी, कमाई होगी, हेल्थ भी सही रहेगी

छत पर बागवानी के लिए दी जाएगी सामग्री

आपको इस योजना के तहत सामग्री दी जाएगी। 3 पोर्टेबल फार्मिंग कीट, 4 जैविक बागवानी किट, 15 प्लास्टिक पॉट, 10 फ्रूट बैग, 10 फल के पौधे, 3 सैप्लिंग ट्रे, 1 हैंड स्प्रेयर, 2 खूरपी और सालभर में 24 बार कृषि विशेषज्ञ द्वारा ऑन-साइट विज़िट और ट्रेनिंग, इन निम्न सामानों में अनुदान दिया जाएगा।

सरकार का मानना है कि इस योजना के सफल होने से शहरी क्षेत्र के लोगों को न केवल ताज़ी सब्जियां मिल सकेंगी बल्कि ये पयार्वरण संतुलन बनाने में भी सहायक होगा। साथ ही बाहर बाज़ार में बिकने वाली रासायनिक खाद से उपजी सब्जियां खाने की मजबूरी भी नहीं रहेगी, जिससे स्वास्थ्य भी सेहतमंद रहेगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.