किसानों का Digital अड्डा

एक पौधे से तैयार किए जा सकते हैं 50 हज़ार पौधे, CCSHAU ने तैयार किए लाखों पौधे

अधिक उत्पादन और रोग रोधी होते हैं ये पौधे

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविध्यालय (CCSHAU) ने टिश्यू कल्चर विधि के ज़रिए कई पौधे तैयार किए हैं। इस तकनीक से तैयार किए गए लाखों पौधे अब तक किसानों को बांटे भी जा चुके हैं। 

0

किसानों की आमदनी और उन्हें लाभ पहुंचाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारों समेत कृषि वैज्ञानिक लगातार नए प्रयोग और तकनीकों पर काम करते रहते हैं। इस कड़ी में हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविध्यालय (CCSHAU) ने टिश्यू कल्चर विधि के ज़रिए कई पौधे तैयार किए हैं। इस तकनीक से तैयार किए गए लाखों पौधे अब तक किसानों को बांटे भी जा चुके हैं। 

6 महीने में ही 50 हज़ार पौधे तैयार

टिश्यू कल्चर विधि की खासियत है कि इस तकनीक से एक पौधे के छोटे से भाग से 6 महीने में ही 50 हज़ार पौधे तैयार हो जाते हैं। CCSHAU के आणविक जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और जैव सूचना विभाग की विशेष प्रयोगशाला में इन पौधों का उत्पादन किया जा रहा है। 

अभी हाल ही में CCSHAU पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला का ज़ायजा लिया और टिश्यू कल्चर विधि से पौधों को तैयार करने वाली टीम की सराहना भी की। 

रोग रहित होते हैं पौधे

CCSHAU टिश्यू कल्चर विधि से ऐसे पौधों को तैयार कर रहा है, जिन पौधों में बीज नहीं बनते या फिर बीज का उत्पादन कम रहता है। CCSHAU के कुलपति प्रोफेसर बी. आर. काम्बोज के अनुसार, टिश्यू कल्चर विधि में पौधों के एक छोटे से भाग से बहुत ही कम समय में रोग रहित हज़ारों पौधों का उत्पादन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : खेती में होना है मालामाल तो अपनाएँ टिशू कल्चर का कमाल 

टिश्यू कल्चर विधि ( tissue culture in agriculture )
तस्वीर साभार: CCSHAU,HISAR

किसानों को बांट चुके हैं करीब 5 लाख पौधे

इस समय CCSHAU विभाग गन्ने के अलावा, एलोवेरा और अन्य औषधीय के रोग रहित पौधे सस्ती दरों पर किसानों को दे रहा है। अभी तक गन्ना, केला और अन्य औषधीय पौधों के करीब 5 लाख पौधे किसानों को मुहैया करवाए जा चुके हैं।  

टिश्यू कल्चर विधि से तैयार पौधों की खासियत

टिश्यू कल्चर विधि से तैयार पौधे न सिर्फ़ रोग रहित होते हैं, बल्कि आनुवंशिक रूप से भी उन्नत होते हैं। इस तकनीक की मदद से अच्छी प्रजाति के पौधों के अस्तित्व को बचाया जा सकता है, साथ ही सीमित समय में उसके हज़ारों पौधे बनाए भी जा सकते हैं। इस विधि की मदद से बिना सीज़न के पौधों को भी तैयार किया जा सकता है।

क्या है टिश्यू कल्चर विधि

टिश्यू कल्चर विधि में किसी भी पौधे की जड़, पत्ती या तना का छोटा स टुकड़ा लेकर उसको कांच की बोतल में रख दिया जाता है। फिर कई तरह के हॉर्मोन के प्रभाव से ये पौधे तैयार किए जाते हैं। इस विधि में शुरुआत में पौधे बोतल के अंदर ही रखे जाते हैं, फिर पॉलीहाउस में इन्हें तैयार किया जाता है। उसके बाद ही इनका रोपण किया जाता है। 

टिश्यू कल्चर विधि ( tissue culture in agricgulture )
तस्वीर साभार: plantcelltechnology

ये भी पढ़ें : अब स्मार्टफ़ोन लगाएगा मिट्टी की सेहत का पता, खेती करना होगा आसान

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या kisanofindia.mail@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल। 
मंडी भाव की जानकारी
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.