पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक 11.13% ज़्यादा खरीदा गया गेहूँ और 15.44% धान

आम तौर पर रबी खरीद सीज़न की खरीदारी 15 जून तक की जाती है, लेकिन इस साल कोरोना प्रतिबन्धों को देखते हुए मंडियों में खरीदारी की अवधि को बढ़ाया जाता रहा। हालाँकि, ज़्यादातर राज्यों में ख़रीदारी का काम पूरा हो चुका है। फिर भी उम्मीद है कि खरीद सीज़न के ख़त्म होने तक मौजूदा रिकॉर्ड भी कुछ बदल जाए।

पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक 11.13% ज़्यादा खरीदा गया गेहूँ और 15.44% धान

गेहूँ का रिकॉर्ड रबी खरीद सीज़न के तहत 22 जुलाई 2021 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 433.32 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो चुकी है। इसने पिछले साल बने गेहूँ की सर्वाधिक खरीद का 389.92 लाख मीट्रिक टन का रिकॉर्ड तोड़ा है। ये 43.4 लाख टन या 11.13 फ़ीसदी ज़्यादा है। आम तौर पर रबी खरीद सीज़न की खरीदारी 15 जून तक की जाती है, लेकिन इस साल कोरोना प्रतिबन्धों को देखते हुए मंडियों में खरीदारी की अवधि को बढ़ाया जाता रहा। हालाँकि, ज़्यादातर राज्यों में ख़रीदारी का काम पूरा हो चुका है। फिर भी उम्मीद है कि खरीद सीज़न के ख़त्म होने तक मौजूदा रिकॉर्ड भी कुछ बदल जाए।

चालू रबी सीज़न के लिए पिछले साल 21 सितम्बर को केन्द्र सरकार ने MSP में इज़ाफ़ा किया था। तब गेहूँ का MSP, 1925 रुपये से बढ़ाकर 1975 रुपये प्रति क्विंटल या 19 लाख 75 हज़ार रुपये प्रति मीट्रिक टन कर दिया था। सरकारी आँकड़ों के अनुसार, अब तक 49.14 लाख से ज़्यादा किसानों को रबी की फसलों की खरीद के बदले 85,581.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

5 राज्यों की भूमिका

गेहूँ की सरकारी खरीद का रोचक पहलू ये है कि इसका करीब 98 फ़ीसदी हिस्सा देश के सिर्फ़ पाँच राज्यों, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में खरीदा जाता है। इनकी हिस्सेदारी क्रमशः 132.1, 128.16, 84.93, 56.41 और 23.4 लाख मीट्रिक टन रही। जबकि देश के बाकी राज्य में सिर्फ़ 8.32 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की ही सरकारी खरीदारी हुई।

ये भी पढ़ें – 42.16 लाख अपात्र किसानों को मिले PM Kisan योजना के 2,992 करोड़ रुपये, उगाही की कार्रवाई जारी

धान का रिकॉर्ड 22 जुलाई 2021 तक धान की कुल सरकारी खरीद का आँकड़ा भी 869.76 लाख मीट्रिक टन को पार कर गया। इसमें खरीफ सीज़न का 707.69 लाख मीट्रिक टन और चालू रबी सीज़न का 162.07 लाख मीट्रिक टन का हिस्सा शामिल है। पिछले साल इसी वक़्त तक 753.45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था। यानी, धान की खरीद भी इस साल करीब 116.31 लाख मीट्रिक टन यानी 15.44% ज़्यादा हुई है।

ये अब तक का सर्वोच्च स्तर है, क्योंकि पिछले साल दोनों सीज़न मिलाकर धान की कुल खरीद 756.58 लाख मीट्रिक टन हुई थी। इस तरह, खरीफ खरीदारी सीज़न से अब तक करीब 1.28 करोड़ किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में 1.64 लाख करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।

दलहन-तिलहन की सरकारी खरीद

खरीफ 2020-21 और रबी 2021 के तहत सरकारी एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 22 जुलाई 2021 तक 10.49 लाख मीट्रिक टन मूँग, उड़द, अरहर, चना, मसूर, मूँगफली की फली, सरसों के बीज और सोयाबीन की खरीदारी की है। ये खरीदारी मुख्य तौर पर तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा और राजस्थान के किसानों से की गयी है। इसके तहत 6.38 लाख किसानों को 5,662.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

ये भी पढ़ें –महज 17 दिनों में सरकार ने दालों की स्टॉक लिमिट का आदेश बदला, क्या महँगी होंगी दालें?

इसी तरह, कर्नाटक और तमिलनाडु के करीब 4 हज़ार किसानों से 5,089 मीट्रिक टन खोपरा (बारहमासी फसल) की खरीदारी की गयी और इन्हें 52.4 करोड़ रुपये अदा किये गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top