खेती के लिए सरकार Lease पर देगी जमीन, पांच साल नहीं देना होगा किराया

कोई भी व्यक्ति, समूह, कंपनी या संगठन बेहद सस्ते दामों पर सरकारी जमीन लेकर खेती कर सकेगा। इससे देश में फलों और औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

खेती के लिए सरकार Lease पर देगी जमीन, पांच साल नहीं देना होगा किराया

कई बार कृषि और बागवानी में रुचि रखने वाले लोग जमीन के अभाव में खेती नहीं कर पाते। ऐसे लोगों को मायूस होने की जरूरत नहीं। केंद्र सरकार के निर्देश पर कई राज्य सरकारों ने बंजर भूमि (Barren land) को अब लीज पर  देने का फैसला किया है। कोई भी व्यक्ति, समूह, कंपनी या संगठन बेहद सस्ते दामों पर सरकारी जमीन लेकर खेती कर सकेगा।

सरकार के इस फैसले से देश में फलों और औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके जरिये किसानों की आय दोगुनी करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

ये भी देखें : आधुनिक पद्धतियों को अपनाकर बचाएं पानी और बढ़ाएं उत्पादन

 

ये भी देखें : खेती में भी होगा ड्रोन का इस्तेमाल, माननी होंगी ये शर्तें

 

गुजरात (Gujrat) इस कानून को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। इसके अलावा यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल और असम सरकार भी इस कानून को लागू करेंगी।

30 वर्षों के लिए पट्टे पर मिलेगी जमीन

भूमि लेने के लिए एक मामूली वार्षिक लीज रेंट और एक सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा। जमीन लीज पर लेने वाले व्यक्ति इसे उपजाऊ बनाएंगे। पहले 5 साल तक उनसे कोई किराया  नहीं लिया जाएगा। बागवानी विकास मिशन के तहत 30 वर्षों के लिए पट्टे पर जमीन दी जाएगी। गैर-किसान भी लीज (Lease) पर जमीन ले सकेंगे। जमीन को लीज पर देने का निर्णय एक हाईपावर कमेटी और कलेक्टर मिलकर करेंगे।

 

ये भी देखें : किसान रथ मोबाइल ऐप से किसानों-व्यापारियों को फायदा, फसल बेचना हुआ आसान

 

ये भी देखें : किसानों की फसल को देश की मंडियों तक पहुंचाएगा भारतीय रेलवे

 

बंजर जमीनों का सर्वे शुरू

देश में गैर उपजाऊ जमीनों के सर्वे का काम शुरू हो गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने इस संबंध में बैठक की। इसमें राज्य सरकारों को ऐसी जमीन की पहचान कर इसकी जानकारी एक पोर्टल पर डालने का निर्देश दिया गया।

रेलवे के पास इस समय लाखों हेक्टेयर परती जमीन है, जिस पर वर्षों से खेती नहीं हुई है। उसने भी ऐसी जमीन की पहचान करना शुरू कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top