27 कीटनाशकों पर लगे बैन का कंपनियों ने जताया विरोध, अब एक्सपर्ट पैनल करेगा फैसला

सरकार का एक एक्सपर्ट पैनल 27 कीटनाशकों के प्रतिबंध लगाने के प्रोपोजल की समीक्षा करेगा। इसे आसीएआर के पूर्व असिस्टेंट […]

farmer spraying pesticide in fields

सरकार का एक एक्सपर्ट पैनल 27 कीटनाशकों के प्रतिबंध लगाने के प्रोपोजल की समीक्षा करेगा। इसे आसीएआर के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर टीपी राजेंद्रन लीड करेंगे। ये अपनी रिपोर्ट तीन महीने में सरकार के समक्ष पेश करेंगे। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही सरकार निर्णय लेगी कि इन कीट नाशकों पर प्रतिबंध लगाना है या नहीं।

ये भी देखें : हर खाद के कट्टे के साथ IFFCO दे रहा है दुर्घटना बीमा, किसानों को होगा लाभ

ये भी देखें : 10 राज्यों में 320.33 करोड़ रू. की परियोजनाओं से 10,000 से ज्यादा को मिलेगा रोजगार

ये भी देखें : सिर्फ 10 पेड़ों से कोसमी लाख की खेती कर छह माह में कमाएं ढाई लाख रुपए

बता दें कि ये प्रतिबंध उन 66 कीटनाशकों पर लगे बैन का हिस्सा है, जिनकी टॉक्सिटी ( विषात्ता) की समीक्षा की जा रही है। इनमें से सरकार ने साल 2018 में 18 को बैन कर दिया था। मई 2020 में सरकार ने कहा था कि अब वह इन 27 कीटनाशकों पर भी प्रतिबंध लगायेगी। कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाये जाने के प्रस्ताव को लेकर सरकार ने कंपनियों को 45 दिन का समय दिया था। हालांकि बाद में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हस्तक्षेप के बाद इसकी समय सीमा 90 दिन बढ़ा दी गयी थी। लेकिन यह मामला 90 दिनों तक पेंडिंग ही रहा। अब रिव्यू कमेटी ही कीटनाशकों पर लगे प्रतिबंधों के फैसले की समीक्षा करेगी।

ये भी देखें : भारत सरकार दे रही है किसानों को 6 हजार रुपए, करना होगा ये छोटा सा काम

ये भी देखें : रबी फसलों के बीज की बिक्री शुरू, जानिए कब और कहां से किस दाम पर करें खरीदारी

ये भी देखें : Solar Pump Scheme के तहत किसानों को 7 साल के लिए मिलेगा लोन, जानें लाभ उठाने के तरीके

सरकार ने कीटनाशकों का निर्माण करने वाली कंपनियों से एक प्रूफ या स्टडी की मांग की है, जिससे ये साबित हो सके कि ये कीटनाशक सुरक्षित हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि कंपनियों ने वैज्ञानिक प्रमाण देकर 23 कीटनाशकों पर लगनेवाले वैन का मजबूती से बचाव किया है। वहीं कीटनाशक निर्माताओं को यह डर सता रहा है कि इस बैन से एक्सपोर्ट मार्केट को चाइनीज कंपनियों को हैंड ओवर करने की तैयारी चल रही है, जो सीधे भारतीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

क्रॉप केयर फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सलाहकार हरीश मेहता बताते हैं कि चार कीटनाशकों मिथाइल, ब्यूटाक्लोर, डायकोफोल और डिनोकैप पर लगे प्रतिबंध को लेकर बहुत आपत्ति नहीं है। लेकिन बाकी 23 कीटनाशकों पर लगे बैन का विरोध करते हैं । उन्होंने कहा कि 27 कीटनाशकों में 12 कीटनाशक, आठ फंगीशाइड और सात अन्य हैं। बता दें कि इन 27 कीटनाशकों का काफी उपयोग होता है। अभी हाल ही में इनमें से कुछ का उपयोग टिड्डियों को मारने के लिए किया गया था।

Kisan Of India Instagram

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top