IFFCO ने SBI के साथ हाथ मिलाया, किसानों को होंगे ढेर सारे फायदे

IFFCO ने SBI Yono कृषि ऐप के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है, इसके जरिए भारत के लाखों किसान अपनी जरूरतों को घर बैठे पूरा कर सकेंगे और हाई क्वालिटी के फर्टिलाइजर्स, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, पेस्टीसाइड्स, मशीन जैसे ढेर सारे प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे।

iffcobazar sbi yono krishi app

IFFCO की ई-कॉमर्स इकाई इफको बाजार www.iffcobazar.in ने SBI Yono कृषि ऐप के साथ मिलकर काम करने की घोषणा की है। SBI Yono किसानों की जरूरतें पूरी करने वाला एक समर्पित पोर्टल है। इस साझेदारी के जरिये भारत के लाखों किसानों तक विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

एसबीआई योनो (YONO SBI) का समस्यारहित भुगतान पोर्टल और इफको के गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद मिलकर इस क्षेत्र में डिजिटल बिक्री को बढ़ाने में कारगर भूमिका अदा करेंगे।

Kisan of india facebook

ये भी पढ़े: घर बैठे मशरूम उगाकर भी कमा सकते हैं खूब पैसा, जानिए कैसे

ये भी पढ़े: आलू की खेती से कमाएं खूब पैसा, खाद की जगह काम ले पराली

इफको बाजार www.iffcobazar.in भारत में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता हुआ पोर्टल है जिसे देश की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी इफको द्वारा शुरू किया गया है। यह पोर्टल 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है तथा पूरे देश में उत्पादों की घर बैठे आपूर्ति सुनिश्चित करता है।

देश के 26 राज्यों में स्थित अपने 12 सौ से अधिक स्टोर्स के माध्यम से भी यह कार्य करता है । विशेष उर्वरक, जैविक कृषि उत्पाद, बीज, कृषि रसायन, कृषि मशीन जैसे ढेर सारे उत्पाद इस पोर्टल के जरिये उपलब्ध कराए जाते हैं।

Kisan of India Twitter

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि इफको और एसबीआई भारत की दो पुरानी व्यावसायिक संस्थाएं हैं। इन दोनों संस्थाओं के नाम में ‘आई’ अक्षर है जो इंडिया का सूचक है और यह हमें अक्षर और भावना दोनों से जोड़ता है। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि इस एकीकृत प्रयास के माध्यम से भारत की दो गौरवशाली संस्थाएं अपनी सम्मिलित ऊर्जा के साथ भारतीय किसानों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम कर सकती हैं।

ये भी पढ़े: बेड प्लांटर मशीन से बढ़ेगी गेहूं की पैदावार, जानिए इसकी कीमत और फायदे

ये भी पढ़े: कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से करें समय की बचत, कमाएं अधिक मुनाफा, ये हैं खासियतें

ये भी पढ़े: किसानों-बागवानों को लोन चुकाने के लिए मिला 2021 तक का समय

उन्होंने कहा कि इफको पिछले 50 सालों से भारतीय किसानों की सेवा कर रही है। इफको बाजार www.iffcobazar.in एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए किसान डिजिटल माध्यम से जुड़ सकेंगे। भारतीय किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हमें डिजिटल माध्यम को महत्व देते हुए किसान केंद्रित दृष्टिकोण अपनाना होगा।

इस पोर्टल के माध्यम से किसान बेहतरीन गुणवत्ता वाले सब्सिडीरहित उर्वरक के साथ-साथ अन्य कृषि आदान भी मंगा सकते हैं। यही नहीं, समर्पित हेल्पलाइन और किसान फोरम के माध्यम से वे अपने प्रश्नों के उत्तर भी पा सकते हैं।

अवस्थी ने कहा कि भारत की वित्तीय संस्थाओं में SBI का कार्य सराहनीय रहा है और भारत के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच के मामले में इसका कोई जोड़ नहीं है । मुझे विश्वास है कि SBI Yono के माध्यम से इफको बाजार www.iffcobazar.in पोर्टल देश के ज्यादा से ज्यादा किसानों तक अपनी पहुंच बना सकेगा।

इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस साझेदारी के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की दो सबसे बड़ी संस्थाओं – एसबीआई योनो और www.iffcobazar.in की इस साझेदारी से किसानों को उनके घर पर उत्तम गुणवत्ता वाले कृषि आदान उपलब्ध हो सकेंगे। इस साझेदारी से इफको बाजार को एसबीआई योनो के उन तीन करोड़ पंजीकृत उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी जिनमें से अधिकांश किसान हैं।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top