Kamdhenu Gau-Vigyan Exam: गायों को लेकर मोदी सरकार आयोजित करेगी परीक्षा, टॉपर्स को मिलेंगे अवॉर्ड

Kamdhenu Gau-Vigyan Prachar-Prasar Pareeksha देश में गौवंश को संरक्षण तथा बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार सहित विभिन्न राज्य सरकारें […]

cow science Kamdhenu Gau-Vigyan Prachar-Prasar Pareeksha

Kamdhenu Gau-Vigyan Prachar-Prasar Pareeksha देश में गौवंश को संरक्षण तथा बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार सहित विभिन्न राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं। गौवंश संरक्षण तथा उनके वध न करने को लेकर कई राज्यों में कड़े कानून भी बन चुके हैं। लेकिन अब मोदी सरकार जो करने जा रही है, वो जान कर आप निश्चित रूप से हैरान हो जाएंगे।

ये भी देखें : ऐसे करें पशुपालन तो होंगे वारे-न्यारे, दुगुनी हो जाएगी आमदनी भी

ये भी देखें : पशु किसान क्रेडिट कार्ड में मिलेगा पशुपालकों को 1.60 लाख तक लोन, ऐसे करें अप्लाई

ये भी देखें : इन 4 पशुओं को पाल कर बिना मेहनत कमा सकते हैं हजारों हर महीने

दरअसल, मोदी सरकार अब गायों के प्रति छात्रों में रुचि पैदा करने के लिए 25 फरवरी को एक परीक्षा आयोजित करने जा रही है। परीक्षा का नाम कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा (Kamdhenu Gau-Vigyan Prachar-Prasar Pareeksha) रखा गया है। इस राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन वल्लभभाई कैथिरिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम गौ विज्ञान (Cow Science) को समझे और उसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि हम 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनना चाहते हैं, हमारे देश में इस समय लगभग 19.42 करोड़ गौवंश है जो देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

वल्लभभाई ने कहा कि यदि गाय दूध नहीं भी देती है तब भी उसका गोबर तथा गौमूत्र उपयोग लिया जा सकता है। एग्जाम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एग्जाम चार कैटेगरीज में होगा।

प्राइमरी लेवल (इसमें VIIIth क्लास तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकेंगे।)
दूसरे लेवल के एग्जाम में नवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।
तीसरे लेवल में कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी जाने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे।
और चौथे लेवल की परीक्षा में कोई भी भाग ले सकेगा।

ऐसा होगा एग्जाम का स्टैंडर्ड
एग्जाम की कुल अवधि एक घंटा होगी। मोबाइल या डेस्कटॉप कम्प्यूटर के जरिए छात्र एग्जाम दे सकेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे। एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी 2021 से आरंभ हो जाएंगे तथा 20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित कुल 14 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एग्जाम का रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा। परीक्षा का एक सिलेबस और पाठ्य सामग्री भी तैयार की गई है जिसे जल्द ही आयोग के वेबसाइट पर डाला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top