कोरोना को देखते हुए इस बार भी बासमती धान के बीजों की ऑनलाइन बिक्री शुरू

जिन उन्नत किस्मों के बीज 10-10 किलो के पैकेट में उपलब्ध हैं, उनके नाम हैं – पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1, पूसा बासमती 1637, पूसा बासमती 1728 और पूसा बासमती 1718. इन्हें उपरोक्त संस्थानों के काउन्टर से भी खरीदा जा सकता है, लेकिन इसके लिए किसानों को कार्ड से ही भुगतान करना होगा। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रुपयों का नकद लेन-देन नहीं किया जाएगा।

बासमती धान Basmati Dhan Rice

कोरोना महामारी की चुनौतियों को देखते हुए इस साल भी बासमती धान की खेती करने वाले किसानों के लिए ऑनलाइन बीज खरीदने की सुविधा मुहैया करवायी गयी है। उत्तर प्रदेश में मोदीपुरम स्थित बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान और मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से किसानों को बासमती की छह उन्नत किस्मों के बीज उनके घरों तक भेजे जाएँगे।

आधारीय बीज का दाम 70 रुपये प्रति किलो और प्रमाणित बीज का 65 रुपये प्रति किलो रखा गया है।

कैश लेन-देन नहीं होगा

जिन उन्नत किस्मों के बीज 10-10 किलो के पैकेट में उपलब्ध हैं, उनके नाम हैं – पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1, पूसा बासमती 1637, पूसा बासमती 1728 और पूसा बासमती 1718. इन्हें उपरोक्त संस्थानों के काउन्टर से भी खरीदा जा सकता है, लेकिन इसके लिए किसानों को कार्ड से ही भुगतान करना होगा। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रुपयों का नकद लेन-देन नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – 80 करोड़ ग़रीबों को मई-जून में 5 किलो अनाज मुफ़्त देने का फ़ैसला

कोरोना को लेकर हिदायत

इतना ही नहीं, भीड़-भाड़ से बचने के लिए किसानों को हिदायत दी गयी है कि वो हेल्पलाइन नम्बर – 8630641798 पर सम्पर्क करके पहले से ये बता दें कि वो कितना बीज खरीदने के लिए कब बिक्री काउन्टर पर पहुँचेंगे? उन्हें मॉस्क लगाकर रहने और दो गज़ की दूरी बनाये रखने को भी कहा गया है। बिक्री काउन्टर सुबह साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक ही खुलेंगे।

जब तक माँग, तब तक बिक्री

बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 30 ज़िलों में बासमती की खेती होती है। इनके अलावा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसान भी यहाँ से बीज लेते रहे हैं। पिछले साल यहाँ से बासमती का 1,000 क्विंटल बीज बेचा गया।

मोदीपुरम और मेरठ के ब्रिकी केन्द्र पर जैसे-जैसे डिमांड आती है, उसी हिसाब बीज मुहैया करवाये जाते हैं। इसके लिए कोई आख़िरी तारीख़ नहीं घोषित है।

ये भी पढ़ें – ज़्यादा उपज वाली सोयाबीन की नयी किस्म विकसित, प्रति हेक्टेयर 39 क्विंटल पैदावार

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top