MP में महीने मिलेगी एक लाख लोगों को नौकरी!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में नियोजन तथा स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एवं पुलिस अधीक्षकों को आदेश देते हुए कहा है कि हर जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में नियोजन तथा स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हर माह लगभग एक लाख रोजगार सृजित किए जाएं। प्रत्येक जिले में हर माह रोजगार मेले आयोजित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद योजना के अंतर्गत प्रदेश के कई जिलों ने वहां के उत्पादों को प्रमोट करने तथा उन्हें मार्केट लिंकेज प्रदान करने में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब से हाट-बाजार की दुकानों पर अन्न उत्सव भी मनाया जाएगा जिसमें सभी गरीबों को उचित मूल्य पर राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही स्टॉक के सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.