किसानों और सरकार के बीच आज की मीटिंग रही बेनतीजा, अगली मीटिंग 8 जनवरी को

किसान नेताओं और सरकार के बीच आज हुई सातवें दौर की बैठक खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की मीटिंग बेनतीजा रही। अब अगले दौर की वार्ता 8 जनवरी को होगी। यह मीटिंग दोपहर 2 बजे रखी गई है।

meeting with farmer leader and NS tomar

किसान नेताओं और सरकार के बीच आज हुई सातवें दौर की बैठक खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की मीटिंग बेनतीजा रही। अब अगले दौर की वार्ता 8 जनवरी को होगी। यह मीटिंग दोपहर 2 बजे रखी गई है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक के बाद कहा कि भारत सरकार के 2 नए कानूनों और एक संशोधन पर चर्चा हुई। हम क्लॉज के अनुसार चर्चा चाहते थे, इस पर बातचीत चलती रही। थोड़ी बहुत एमएसपी पर भी बात हुई। आज किसी निर्णय पर हम नहीं पहुंच सके हैं। इसलिए 8 जनवरी को फिर बातचीत पर किसान संगठनों और सरकार के बीच रजामंदी हुई।

उन्होंने कहा कि किसानों के कानून वापस लेने पर अड़े रहने की वजह से कोई रास्ता नहीं निकल पाया। हमें उम्मीद है कि अगली बैठक में सार्थक चर्चा होगी और हम समाधान तक पहुंच पाएंगे। किसानों को सरकार पर भरोसा है और सरकार के मन में किसानों के प्रति सम्मान और संवेदना है।

वहीं दूसरी और किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा है कि आज की मीटिंग विफल रही हालांकि 8 जनवरी को सरकार के साथ फिर से मीटिंग रखी गई है। हमने सरकार को कहा है कि यदि सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेगी तो आंदोलन भी समाप्त नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top