ऊंचे दामों के कारण हाड़ौती में एक लाख हैक्टेयर से ज्यादा जमीन में बोया लहसुन, अब गिर गई कीमतें

हाड़ौती में लहसुन की बुवाई नवम्बर माह में पूरी हो गई। लहसुन की बुवाई चल रही थी, तब दिवाली तक लहसुन के दाम 150 रुपए किलो थे, अब धीरे-धीरे दामों में गिरावट आना शुरु हो गया है। इससे किसानों में अभी से चिंता की लकीरें खिंचने लग गई हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और लहसुन की प्रबल एंटी-बॉयोटिक प्रोपर्टीज को देखते हुए इस बार हाडौ़ती में लहसुन की सर्वाधिक बुवाई की गई है। राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लहसुन की मांग होने के कारण लहसुन की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और लहसुन की प्रबल एंटी-बॉयोटिक प्रोपर्टीज को देखते हुए इस बार हाडौ़ती में लहसुन की सर्वाधिक बुवाई की गई है। राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लहसुन की मांग होने के कारण लहसुन की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

इसके चलते हाड़ौती में लहसुन की बुवाई का आंकड़ा एक लाख दस हजार हैक्टेयर तक पहुंच गया जो पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार मात्र 61 हजार हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी।

ये भी देखें : कृषि के क्षेत्र में इन व्यवसायों को शुरू करके हो जाएं मालामाल

ये भी देखें : कृषि क्षेत्र के इन व्यवसायों से किसान कमा रहे लाखों रूपए, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

ये भी देखें : जमीन कम है तो करें वर्टिकल खेती, सेहत के साथ मिलेगा मोटा मुनाफा भी

यहां सबसे बड़ी बात यह भी सामने आई कि किसान खेती उपज का दाम देखकर करते हैं। जिस फसल के दाम अधिक होते हैं, उसकी बुवाई ज्यादा करते हैं। इस बार लहसुन के दाम उच्च स्तर पर पहुंच गए थे, इसके चलते हाड़ौती के किसानों ने मसाला फसलों में लहसुन की सर्वाधिक बुवाई की हैं।

बुवाई के बाद गिरने लगे दाम

हाड़ौती में लहसुन की बुवाई नवम्बर माह में पूरी हो गई। लहसुन की बुवाई चल रही थी, तब दिवाली तक लहसुन के दाम 150 रुपए किलो थे, अब धीरे-धीरे दामों में गिरावट आना शुरु हो गया है। इससे किसानों में अभी से चिंता की लकीरें खिंचने लग गई हैं। जिन किसानों ने लहसुन का स्टॉक कर रखा था, उन्होंने अब बेचना शुरू कर दिया है। हालांकि पिछले एक माह में ही भाव में 2000 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई है।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.