अनाज भंडारण के लिए 5 हजार गोदाम बनाएगी योगी सरकार

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और फसलों को खराब होने से बचाने के लिए पूरे राज्य में […]

yogi adityanath govt

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और फसलों को खराब होने से बचाने के लिए पूरे राज्य में गोदाम बनाने की योजना पर काम कर रही है। योजना के प्रथम चरण में 5 हजार भंडारण गोदाम बनाए जाएंगे। इस योजना को केन्द्र सरकार से भी मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने भूमि चयन का काम शुरु कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि किसानों को अपना अनाज दूर रखने के लिए दूर नहीं जाना होगा। भंडारण में रखने से फसल खराब नहीं होगी और किसान को अपनी फसल मजबूरी में कम कीमत में नहीं बेचनी पड़ेगी, न ही उसे अनाज रखने के लिए ज्यादा दूर जाना होगा। इन गोदामों में सरकार किसानों से खरीदे गए अनाज का भी भंडारण कर सकेगी।

ग्रामीण युवाओं को मिलेगा रोजगार

राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनाज भंडारण गोदाम बनाने की योजना पर लगभग 2500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन सभी गोदामों की कुल भंडारण क्षमता लगभग 8.60 लाख मीट्रिक टन होगी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार भंडारण गोदाम बनने से गांवों में रहने वाले लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। भंडारण निगमों में स्थानीय लोगों को केयर टेकर, संचालक और बाबू के पदों पर संविदा और स्थाई दोनों तरह से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top