PM किसान सम्मान निधि योजना: लाभ उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई

"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम" (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) किसानों के लिए शुरू की गई अब तक की सबसे बड़ी योजना है। सरकार चाहती है कि हर किसान को इस योजना का लाभ मिले जिससे खेती से जुड़े आर्थिक संकटों को खत्म किया जा सके। अब तक लगभग 11.17 करोड़ किसानों को पैसा सीधे उनके बैंक खातों में भेजा गया है।

किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan samman nidhi scheme

मोदी सरकार ने किसानों के लिए नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम है “किसान सम्मान निधि योजना” (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme)। यह किसानों के लिए शुरू की गई अब तक की सबसे बड़ी योजना है। सरकार चाहती है कि हर किसान को इस योजना का लाभ मिले जिससे खेती से जुड़े आर्थिक संकटों को खत्म किया जा सके।

अब तक लगभग 11.17 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। खेती करने के लिए किसानों को पैसा सीधे उनके बैंक खातों में भेजा गया है। सरकार का लक्ष्य सभी 14.5 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ दिलाना है। तो आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी खास बातें-

पैसा ना मिलने पर यहां करें शिकायत

यदि किसी किसान को योजना के अनुसार 2000 रुपये नहीं मिले हैं तो वो केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) से अपनी शिकायत कर सकता है। लेकिन सबसे पहले उसे अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी को पैसा ना मिलने की जानकारी देनी होगी।

यदि वहां कोई सुनवाई नहीं होती है तो वो योजना से जुड़े डायरेक्ट हेल्प लाइन नंबर 011-23381092 (Direct Help Line) पर फोन कर सकता है। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक पीएम किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ईमेल [email protected] पर भी अपनी शिकायत भेज सकता है।

ये भी पढ़े: Solar Pump Scheme के तहत किसानों को 7 साल के लिए मिलेगा लोन, जानें लाभ उठाने के तरीके

ये भी पढ़े: मछली पालन करने के लिए सरकार दे रही है 60% तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

ये भी पढ़े: e-Gopala ऐप के जरिए पाएं पशुपालन से जुड़ी सभी जानकारी, ये हैं शानदार फीचर्स

किसानों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए केंदीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि यदि किसी किसान के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम का पैसा नहीं पहुंच रहा है, तो वो जरूर शिकायत करें। इसका समाधान अवश्य किया जाएगा।

किसान कर रहे शिकायतें

जबसे यह योजना लागू की गई है उसके बाद पिछले कुछ महीनों से किसानों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। यहां तक कि जो किसान रजिस्टर्ड हैं उन्हें भी योजना का पैसा नहीं मिल पा रहा है। कुछ किसान ऐसे हैं जिनके अकाउंट में दो-चार बार 2000 रुपये आए हैं। वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट में एक भी किस्त नहीं पहुंची।

आपको बता दें कि किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने से पहले किसान अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम लाभर्थियों की सूची में है या नहीं। यदि उनका नाम सूची में है और फिर भी पैसा उनके अकाउंट में नहीं आ रहा, तभी उनकी शिकायत मान्य मानी जाएगी।

यहां भी संपर्क कर सकते हैं

सरकार सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के लाभ देना चाहती है। इसलिए उन्होंने किसानों को संपर्क करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर की शुरू किए हैं। इन नंबर पर किसान देश के किसी भी हिस्से से कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकता है। आप चाहे तो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर्स- 15526, 011-24300606, 0120-6025109
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011—23381092, 23382401
Email id : [email protected]

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top