पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट से छोटे किसानों का बड़ा फ़ायदा

पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट की कीमत 21 हज़ार रुपये से 25 हज़ार रुपये तक है। छोटे किसानों की सिंचाई लागत घटने से एक बार की ये लघु लागत ज्यादा भारी नहीं पड़ती।

Portable Drip Kit for Farmers ( पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट )

देश के छोटे किसान सिंचाई की उन्नत तकनीकों से वंचित रह जाते हैं, साथ ही छोटी जोत की खेती में मशीनीकरण का अभाव भी रहता है। इसका सीधा असर कृषि उत्पादों की मात्रा और गुणवत्ता पर पड़ता है। भारत के इन्हीं छोटे किसानों की सिंचाई समस्या को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट। ये किट मुख्य रूप से एक एकड़ तक की खेती के लिए डिज़ाइन की गई है

इज़रायली कंपनी नेटाफिम की पहल

इजरायली कंपनी नेटाफिम ने पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट तैयार किया है। इस किट को किसान किफ़ायती दाम में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। ये किट किसानों को 21 हज़ार से 25 हज़ार के बीच मिल जाएगी। पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट  नेटाफिम  के डीलर नेटवर्क के माध्यम से देश भर में उपलब्ध है।

नेटाफिम ने आने वाले साल में इस किट को 25,000 किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत वो 10,000 हेक्टेयर भूमि को कवर करेगा। इस पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट के ज़रिए किसान सब्जी, केला, खीरा सहित सभी प्रकार की फसल की खेती कर सकते हैं।

आसानी से कर सकते हैं इस्तेमाल

इस किट के ज़रिए 4,500 वर्ग मीटर के खेतों की सिंचाई की जा सकती है। यह वजन में हल्के हैं, जिसे आसानी से खेतों में इंस्टॉल किया जा सकता है। पोर्टेबल ड्रिप किट में फील्ड इंस्टॉलेशन और संचालन के लिए सभी आवश्यक पार्ट शामिल हैं। इस किट में किसानों को स्क्रीन फिल्टर, फ्लेक्सनेट पाइप, ड्रिपलाइन और कनेक्टर मिलेगा।

Portable Drip Kit for Farmers ( पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट )

आसानी से कर सकते हैं इस्तेमाल

इस किट के ज़रिए 4,500 वर्ग मीटर के खेतों की सिंचाई की जा सकती है। यह वजन में हल्के हैं, जिसे आसानी से खेतों में इंस्टॉल किया जा सकता है। पोर्टेबल ड्रिप किट में फील्ड इंस्टॉलेशन और संचालन के लिए सभी आवश्यक पार्ट शामिल हैं। इस किट में किसानों को स्क्रीन फिल्टर, फ्लेक्सनेट पाइप, ड्रिपलाइन और कनेक्टर मिलेगा।

पानी की खपत होगी कम

इस किट में एक ऐसा लीक-प्रूफ़ फ्लेक्सिबल मेनलाइन और मैनिफोल्ड पाइपिंग सॉल्यूशन है, जो सिंचाई के लिए ज़रूरी सटीक जल वितरण करता है। इस वजह से सिंचाई की प्रक्रिया में पानी कम से कम इस्तेमाल होता है। वहीं ड्रिप सिंचाई के ज़रिए फसलों को पर्याप्त पानी मिलता है, जिससे उनकी गुणवत्ता भी बढ़ती है।

छोटे किसानों पर फोकस

नेटाफिन ने कहा कि पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट की इंस्टॉलेशन से जंगली पौधों और मैले धब्बों की समस्या भी दूर होती है। नेटाफिम के प्रबंध निदेशक रणधीर चौहान ने कहा कि भारत में ज़्यादातार किसानों के पास एक एकड़ से भी कम कृषि भूमि है। उनके लिए खेती और चुनौतीपूर्ण हो जाती है। उनके पास पर्याप्त साधन भी नहीं होते। ऐसे में यह पोर्टेबल ड्रिप किट सुविधाजनक तकनीक के साथ विशेष रूप से छोटे किसानों को बेहतर उपज क्षमता और उत्पादकता प्रदान करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top