किसानों का Digital अड्डा

इन कृषि उपकरणों को खरीदने से खेती में होगा फायदा, जानिए क्या काम करेंगे

इन दिनों मार्केट में बहुत सी ऐसी मशीनें आ गई हैं जिनकी सहायता से हम खेती व अन्य कृषि कार्यों को बिना अधिक समय लगाए कुशलतापूर्वक जल्दी पूर्ण कर सकते हैं। जानिए ये कौनसी मशीनें हैं और किस प्रकार खेती में हमारी सहायता कर सकती हैं-

0

इन दिनों मार्केट में बहुत सी ऐसी मशीनें आ गई हैं जिनकी सहायता से हम खेती व अन्य कृषि कार्यों को बिना अधिक समय लगाए कुशलतापूर्वक जल्दी पूर्ण कर सकते हैं। कुछ समय पहले तक ऐसी मशीनें भारतीय किसानों के लिए एक स्वप्न ही बनी हुई थीं परन्तु अब ये भारत में भी आसानी से उपलब्ध हैं।

जानिए ये कौनसी मशीनें हैं और किस प्रकार खेती में हमारी सहायता कर सकती हैं-

रोटो बीज ड्रिल (Roto Seed Drill)

  • इस मशीन का उपयोग फसलों की कटाई के बाद बुवाई के लिए किया जाता है।
  • इस मशीन के गियर काफी मजबूत और शक्तिशाली होते हैं।
  • इस मशीन का उपयोग मलबे को कुचलने और मिश्रित के लिए भी किया जाता है।
  • इस मशीन की मदद से मिट्टी में नमी को संरक्षित किया जाता है, बीज तथा उर्वरक का सही तरह से फैलाव होता है और ईंधन की भी बचत होती है।
  • अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस मशीन की कीमत 50 हजार से शुरू होकर एक लाख रुपए तक है, किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार उसे चुन सकते हैं।
  • इसकी खरीदारी पर 50% तक की अधिकतम सब्सिडी भी मिलती है।

प्लांटर (Planter)

इस कृषि यंत्र को आमतौर पर ट्रैक्टर के पीछे लगाकर इस्तेमाल किया जाता है जिससे खेत में पंक्तियों में बीज की बुवाई किया जा सके।

स्प्रेयर (Sprayer)

इस उपकरण की मदद से खेतों में फसलों पर कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव किया जाता है। हम इसे दवाई छिड़कने वाली मशीन भी कह सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 3,500 रुपए से शुरू होकर 50 हजार रुपए तक में खरीदा जा सकता है।

Kisan of India Facebook

स्ट्रॉ-रीपर (Straw Reaper)

इस मशीन का इस्तेमाल खेत में बचे हुए फसल अवशेष को भूसा बनाने के काम में किया जाता है। इसे ट्रेक्टर के द्वारा संचालित किया जाता है। यह मार्केट में 2.5 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपए तक बीच में उपलब्ध है। इस मशीन पर सरकार लगभग 50% की सब्सिडी भी देती है।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या kisanofindia.mail@gmail.com पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.