कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी, जानिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

पोर्टल पर पंजीकृत किसान ही सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के तहत बुकिंग होगी।

subsidy on agriculture equipment uttar pradesh

खेती-किसानी कर रहे छोटे और सीमांत किसानों को खेती के लिए उपयुक्त उपकरण की उपलब्धता न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। उनके पास महंगे उपकरण खरीदने के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे में वो आधुनिक कृषि तकनीकों का फ़ायदा उठाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो किसानों की इस मुश्किल को हल करती हैं और इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान सब्सिडी रेट पर ये उपकरण खरीद सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के करीब 50 हज़ार किसानों को अनुदान पर कृषि से जुड़े उपकरण देने जा रही है। ये उपकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वितरित किए जाएंगे। हर जिले में कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। बुकिंग प्रक्रिया 24 अगस्त दोपहर 3 बजे से शुरू हो गई है और इसके बाद 26 अगस्त को पोर्टल दोपहर तीन बजे फिर से खुलेगा।

कौन किसान उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसान ही आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश में पंजीकरण करा चुके किसानों की तादाद करीबन पौने तीन करोड़ है। पंजीकरण के साथ ही किसानों को यंत्र के लिए टोकन मनी भी जमा करनी होगी। टोकन का पैसा इसलिए भी ज़रूरी कर दिया गया है क्योंकि बहुत से किसान बुकिंग करने के बाद यंत्र नहीं खरीदते, जिससे किसी अन्य ज़रूरतमंद किसान का हक मारा जाता है। इसीलिए अब नई व्यवस्था के तहत पंजीकरण के साथ ही टोकन मनी भी जमा करनी होगी, ताकि किसान हर हाल में यंत्र के खरीदार बनें। नई व्यवस्था में उपकरण न खरीदने की स्थिति पर टोकन की राशि फंस जाएगी।

वहीं जो किसान पोर्टल पर पहले से पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें अपना आधार कार्ड, बैंक खाते के पासबुक की फ़ोटोकॉपी, भूमि के दस्तावेज़ और मोबाइल नंबर के साथ अपने विकासखंड के राजकीय बीज भंडार प्रभारी या जिले के कृषि निर्देशक कार्यालय में जाकर पंजीकरण करना होगा।

subsidy on agriculture equipment uttar pradesh

40  प्रतिशत तक की मिलेगी सब्सिडी

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं, छोटे और सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य किसानों के लिए 19,969 के लक्ष्य के साथ 40 प्रतिशत की सब्सिडी तय की गई है। खास बात यह है कि किसान समूहों को 10 लाख रुपये पर 40 फीसदी तक अनुदान मिलेगा, जिससे वे ट्रैक्टर और अन्य उपकरण खरीद सकेंगे।इसका लक्ष्य 1,400 रखा गया है, जबकि छोटे गोदामों, थ्रेसिंग फ्लोर के लिए 29,332 का लक्ष्य रखा गया है।

कैसे टोकन के लिए करें आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत किसानों को टोकन जेनरेट करने के लिए पहले पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर जाना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर ‘यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां जाने के बाद जिस यंत्र पर अनुदान चाहिए उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद नया टोकन जेनरेट करने के लिए फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में जनपद का चुनाव कर पंजीकरण संख्या दर्जर करनी होगी। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटिपी का मैसेज आएगा। OTP से पंजीकृत किसान की प्रमाणिकता सत्यापित होने के बाद टोकन जेनरेट होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top