ई कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021: मध्य प्रदेश के किसान सिंचाई उपकरण की खरीद पर सब्सिडी का उठाएं लाभ

27 दिसंबर 2021 को लॉटरी सिस्टम के तहत चयनित किसानों की सूची ऑनलाइन पोर्टल पर होगी जारी

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021 का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मध्य प्रदेश के सभी वर्गों के किसान सिंचाई उपकरणों से संबंधित इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021 | वक़्त की मांग आधुनिक तरीके से खेती की है, लेकिन किसानों के पास आधुनिक कृषि उपकरणों का अभाव रहता है। आधुनिक कृषि उपकरणों के माध्यम से न सिर्फ़ पैदावार बढ़ती हैबल्कि लागत में भी कमी आती है और समय की भी बचत होती है। यही वजह है कि सरकार भी किसानों को आधुनिक सिंचाई उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती है। किसानों के पास इन उपकरणों को खरीदने के लिए पैसे नहीं होतेइसे देखते हुए किसानों को सब्सिडी (ई कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021) दी जाती है।

इसी दिशा में मध्य प्रदेश सरकार ने सिंचाई उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों से आवेदन मांगे हैं। 

सिंचाई उपकरण

इन सिंचाई उपकरण पर मिलेगी सब्सिडी

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन) के अंतर्गत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई उपकरण पर किसानों को सब्सिडी दी जा रही है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रदेश के सभी वर्गों के किसान इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लॉटरी में चयनित होने के बाद ही किसान सिंचाई उपकरण पर सब्सिडी का लाभ ले पाएंगे।

ऑनलाइन जारी की जाएगी चुने गए किसानों की सूची

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2021 है।

27 दिसंबर 2021 को लॉटरी सिस्टम के तहत चयनित किसानों की सूची और प्रतीक्षा सूची (Waiting List) दोपहर 12 बजे बाद ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।

इन दस्तावेज़ों की ज़रूरत

सिंचाई उपकरण के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी, अगर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान हैं तो जाति प्रमाण पत्र, बिजली बिल जैसे दस्तावेज होना ज़रूरी है।

ऐसे करें आवेदन

सब्सिडी पर सिंचाई उपकरण खरीदने के लिए किसान को ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल dbt.mpdage.org पर जाना होगा। इसमें सिंचाई उपकरण किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अंतर्गत आवेदन करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फ़ॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें आवेदन कर रहे किसान को अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषि भूमि की जानकारी, आधार और मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद आवेदक के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसके माध्यम से वो आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 0755-4935002, 8719962442 पर फोन या फिर ई-मेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: हरजीत सिंह ग्रेवाल से जानिए बीज उत्पादन के टिप्स, व्यवसाय करने पर मिलती है सब्सिडी

अगर हमारे किसान साथी खेती-किसानी से जुड़ी कोई भी खबर या अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो इस नंबर 9599273766 या [email protected] ईमेल आईडी पर हमें रिकॉर्ड करके या लिखकर भेज सकते हैं। हम आपकी आवाज़ बन आपकी बात किसान ऑफ़ इंडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे क्योंकि हमारा मानना है कि देश का  किसान उन्नत तो देश उन्नत।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.