आलू बोने के लिए महिन्द्रा ने बनाई प्लांटिंग मास्टर मशीन, जानिए कैसे काम करती है

महिंद्रा पोटैटो प्लांटिंग मास्टर मशीन की मदद से किसानों को आलू की ज्यादा और हाई क्वालिटी पैदावार मिल सकेगी।

प्लांटिंग मास्टर पोटैटो

आलू की हाई क्वालिटी पैदावार के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आलू बोने की एक नई मशीन लॉन्च की है। इस मशीन का नाम प्लांटिंग मास्टर पोटैटो+ (Mahindra Planting Master Precision Potato Planter) रखा गया है। इस मशीन की मदद से किसानों को आलू की ज्यादा और हाई क्वालिटी पैदावार मिल सकेगी।

इस मशीन को महिंद्रा ने कंपनी के यूरोपियन पार्टनर डेवुल्फ के साथ मिलकर तैयार किया है। आइए जानते हैं इस मशीन के बारे में विस्तार से।

Kisan of India Twitter

जानिए सटीक आलू बोने की तकनीक

पिछले साल पंजाब में महिंद्रा और डेवुल्फ ने एक साथ मिलकर प्रगतिशील किसानों के साथ सटीक आलू बोने की तकनीक की शुरुआत की थी। उसके बाद वहां पर आलू की पैदावार में 20 से 25 फीसद तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

Kisan of India Facebook

बाजार में है उपलब्ध

आलू बोने की यह मशीन बाजारों में भी उपलब्ध है। इसे आप किराए पर भी ले सकते हैं। साथ ही इसकी खरीद के लिए आसान फाइनेंसिंग की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

किन राज्यों में खरीद सकते हैं इस मशीन को

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस नई प्लांटिंग मास्टर आलू प्लस मशीन को पंजाब में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश में भी यह मशीन किराए पर और बिक्री दोनों के लिए उपलब्ध होगी। गुजरात में भी इस मशीन को किराए पर लिया जा सकेगा।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top