31 जनवरी तक पड़ सकती है तेज ठंड, मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की दी सलाह

मौसम विभाग ने रात के तापमान में भारी गिरावट आने की आशंका जताई है। विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रात के समय में आसमान के साफ रहने से सोमवार को ठंडी हवाओं के चलने का लगातार सिलसिला जारी रहेगा। 31 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। रास्ते में बर्फ की सतह बिछी होने के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।

उल्लेखनीय है कि अभी जम्मू-कश्मीर में 40 दिवसीय ‘चिलाई कलां’ चल रहा है जो 31 जनवरी को खत्म होगा। इसमें हाड़ को भी कंपा देने वाली सर्दी पड़ती है। श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 11.9 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 11.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 6, कटरा में 6.3, बटोत में 1.1, बन्निहाल में 0.6 और भदेरवाह में 2.5 डिग्री सेल्सियस है। लद्दाख के लेह शहर में रात के वक्त का न्यूनतम तापमान शून्य से 12.3 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में शून्य से 18 डिग्री नीचे और द्रास में शून्य से 28.7 डिग्री नीचे बना हुआ है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.