कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे के विरोध में उतरे किसान

कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे (NE-05) इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से कटरा और देश की राजधानी दिल्ली के बीच का सफर साढ़े छह घंटे छोटा हो जाएगा। यही नहीं इस एक्सप्रेस वे के जरिए पटियाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर को भी जोड़ा जाएगा।

कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे jammu katra express way

कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे (Delhi Katra Expressway) के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण  का स्थानीय किसान विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने संगरूर और पटियाला जिलों से आकर, जिला प्रशासन परिसर के सभी तीन फाटकों को अवरुद्ध कर दिया। इस एक्सप्रेस वे को NE-05 का नाम दिया गया है।

कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे के बन जाने से कटरा और देश की राजधानी दिल्ली के बीच का सफर साढ़े छह घंटे छोटा हो जाएगा। यही नहीं इस एक्सप्रेस वे के जरिए पटियाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर को भी जोड़ा जाएगा।

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि इस कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे से किसानों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिलने वाली है वरन उनके लिए आजीविका चलाना भी मुश्किल हो जाएगा। विरोध कर रहे किसानों ने इस संबंध में कृषि विधेयकों को लेकर दिल्ली का घेराव कर रहे किसान संगठनों से भी बात की है। उल्लेखनीय है कि इस समय राजधानी में कृषि विधेयकों के विरोध में भी किसान आंदोलन चल रहा है।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top