मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को शिवसेना ने दिया झटका, भूमि आवंटन से किया इंकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन को मुंबई में शिवसेना ने झटका दे दिया है। केन्द्र […]

bullet train

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन को मुंबई में शिवसेना ने झटका दे दिया है। केन्द्र की मोदी सरकार से रिश्ते बिगड़ते के बाद शिवसेना के नेतृत्व वाली ठाणे नगर निगम ने इसके लिए जमीन आवंटन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। यह जमीन कंजूरमार्ग क्षेत्र में आवंटित की जानी थी।

ये भी देखें : मांग कम होने से कॉफी का मूल्य गिरा, बागान आए मुसीबत में

ये भी देखें : नौकरी छोड़ किसानों को सिखाए खेती के गुर, खुद भी कमा रहे लाखों

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम कर रहे राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम (NHSRC) ने भूमि आवंटन के प्रस्ताव को नगर निगम की बैठक में रखा गया था, जिसे खारिज कर दिया गया। एनएचएसआरसी ने ठाणे नगर निगम से छह करोड रुपए के मुआवजे में भूमि का स्वामित्व सौंपने का आग्रह किया था। यह पांचवा मौका है जब प्रस्ताव को खारिज किया गया हो। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी अब मुखर है। बीजेपी नेता संजय वागुले ने टीएमसी के इस फैसले की आलोचना की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top