33 फल-सब्जियों के ट्रांसपोर्ट पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत फलों और सब्जियों के परिवहन और भंडारण पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने की योजना है। योजना में 19 फल और 14 सब्जियों को शामिल किया गया है। इसमें कोई भी किसान सब्जियों और फलों को किसान रेल के जरिए ले जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए कृषि व फूड प्रोसेसिंग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कुछ खास सब्जियों और फलों के ट्रांसपोर्टेशन पर सब्सिडी देने का निर्णय किया है। इस कदम को देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। सब्जियों और फलों पर यह सब्सिडी ऑपरेशन ग्रीन टॉप से टोटल के तहत दी जायेगी।

सब्जियों और फलों पर सब्सिडी

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत नोटिफाइड फलों और सब्जियों के परिवहन और भंडारण पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने की योजना है। यह सब्सिडी मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन मांग करने पर किसान रेल स्कीन में तहत दी जायेगी। इसे ऑपरेशन ग्रीन से भी सरल तरीके का माना जा रहा है।

इसके अतिरिक्त कृषि मंत्री ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्रालय की तमाम योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई है।

ये भी पढ़े: सरकार लाई है किसानों के लिए खुशखबरी, नए नियमों से होंगे फायदे ही फायदे

ये भी पढ़े: किसानों-बागवानों को लोन चुकाने के लिए मिला 2021 तक का समय

ऑपरेशन ग्रीन के अन्तर्गत सब्जी व फल

इस योजना के अन्तर्गत 19 फल और 14 सब्जियों को शामिल किया गया है। फलों में विशेष रूप से केला, आम, अमरूद, कीवी, लीची, पपीता, अनानास, अनार और कटहल को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सब्जियों में फ्रेंच बींस, बैंगन, शिमला मिर्च, करेला, गाजर, फूल गोभी, हरी मिर्च, प्याज, आलू और टमाटर को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े: पोल्ट्री फार्मिंग योजना के तहत महिलाओं को मिलेगी 100% सब्सिडी, जानें लाभ उठाने के तरीके

ये है योजना की खासियत

इस योजना के अन्तर्गत कोई भी किसान या नोटिफाइड सब्जियों और फलों को किसान रेल के जरिए ले जा सकता है। इस योजना की विशेषता यह है कि किसान को कुल किराये का 50 प्रतिशत ही देना होगा तथा शेष 50 प्रतिशत किराया फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्रालय द्वारा दिया जायेगा।

Kisan of India Instagram

इस योजना की पूर्ण जानकारी आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि इस समय तीन किसान ट्रेन चल रही हैं जो देवलीली (महाराष्ट्र) से मुजफ्फरपुर (बिहार), आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से दिल्ली और बैंगलोर से दिल्ली के मार्ग पर चलती हैं। इस समय सरकार नागपुर और ऑरेंज सिटी से दिल्ली के बीच चौथी किसान रेल चलाने पर विचार कर रही है।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.