कम कीमत में अधिक मुनाफे के लिए खरीदें ये मिनी ट्रैक्टर्स, जानें फीचर्स और मूल्य

जानिए ऐसे मिनी ट्रैक्टर्स के बारे में जो सिर्फ सस्ते ही नहीं बल्कि किफायती और बेहद दमदार भी हैं।

मिनी ट्रैक्टर्स (Mini Tractor): इस कोरोना महामारी ने किसानों की आर्थिक स्थिति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। किसानों के पास इतने संसाधन भी नहीं हैं कि वे महंगी और आधुनिक मशीनें खरीदकर अपनी फसलों की देखभाल कर सकें।

आज की इस पोस्ट में हम लाए हैं ऐसे ही मिनी ट्रैक्टर्स (Mini Tractor) की लिस्ट जो सिर्फ सस्ते ही नहीं बल्कि किफायती और बेहद दमदार भी हैं। तो आइए जानते हैं इन दमदार मिनी ट्रैक्टर्स के बारे में विस्तार से-

1. युवराज -215 NXT (Yuvraj -215 NXT)
यह ट्रैक्टर भारत का पहला 15 पावर यूनिट ट्रैक्टर है। 15 हॉर्स पावर वाला या सिंगल सिलेंडर ट्रैक्टर एक कूल वर्टिकल इंजन से लैस है। यह ट्रैक्टर 863.5 cc का पावर जनरेट करता है जोकि किफायती होने के साथ ही अच्छा प्रदर्शन भी करता है। अगर बात करें इस ट्रैक्टर के लुक की तो यह दिखने में काफी आकर्षक और सुंदर भी है। इस ट्रैक्टर को मुख्य रूप से आलू, प्याज, कपास, गन्ना, सेब, आम और संतरे जैसे फलों और सब्जियों की खेती के लिए तैयार किया गया है। इस ट्रैक्टर की कीमत 2.50 से लेकर 2.75 लाख रुपए के बीच है।

2. महिन्द्रा जीवो 245DI (Mahindra Jivo 245DI)
सभी तरह के कृषि कार्यों को आसानी से करने वाला यह ट्रैक्टर 86 एमएम की उच्चतम टॉर्क के साथ बेजोड़ शक्ति का प्रतीक है। महिंद्रा कंपनी का यह ट्रैक्टर कृषि से जुड़े लगभग सभी टास्क पूरे करने में सक्षम है। स्टार्टर को उबड़-खाबड़ जैसे जगहों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Kisan of India Youtube

इसकी लिफ्टिंग क्षमता 750 किलो की है। इस ट्रैक्टर में बेहतर घर्षण के लिए 4-व्हील ड्राइव और विभिन्न इम्प्लीमेन्ट्स को खींचने की अच्छी क्षमता है। यह ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में सबसे अच्छे माइलेज और कम रखरखाव के लिए जाना जाता है। इस ट्रैक्टर की कीमत 3.90 लाख से लेकर 4.05 लाख रुपए के बीच है।

3. स्वराज 717 (Swaraj 717)
मिनी ट्रैक्टर के रूप में स्वराज 717 काफी अच्छा विकल्प है। यह ट्रैक्टर 15 हॉर्सपावर और 2300 आरपीएम के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की सबसे खास विशेषता इसके ड्राई डिस्क ब्रेक्स हैं।

Kisan of India Facebook

इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 780 किलो की है, साथ ही इसकी व्हील ड्राइव 2WD है। इस ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड के साथ-साथ तीन रिवर्स गियर बॉक्स के रूप में संचालित करने के लिए आसान गियर शिफ्ट भी है। इस ट्रैक्टर की कीमत 2.60 लाख से लेकर 2.85 लाख रुपए के बीच है।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.