इंग्लैंड के बर्मिघम विश्वविद्यालय का शोध है कि घर का प्रदूषण बाहर से ज़्यादा खतरनाक है
लेकिन घर में कुछ ख़ास एयर प्यूरीफाइंग पौधों लगाकर हवा से 20% तक प्रदूषण कम कर सकते हैं
ऐरेका पाम पौधा हवा में फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइडको शुद्ध ऑक्सीजन में बदल देता
मनी प्लांट घर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाते हैं,ये पौधे आसानी से घर में कहीं भी लग जाते हैं
एलोवेरा प्लांट बेहद गुणकारी होता है, ये फार्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसी हानिकारक गैसों को दूर करता है
स्पाइडर प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड को हवा से दूर करता है
बैम्बू पाम फार्मेल्डिहाइड जैसी जहरीली गैस को सोख लेता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी