धान की सीधी बुआई के लिए लेज़र लेवलर से खेत को बराबर करना चाहिए

लेजर लेवलर से बीज की समान गहराई पर फसल के अच्छे जमाव, विकास, खरपतवार नियंत्रण और एक-समान सिंचाई का लाभ मिलता है

बुआई से पहले खेत की सिंचाई करके पाटा चलाना चाहिए ताकि मिट्टी में नमी सुरक्षित रहे और बीजों का अच्छा जमाव हो

अगर खेत में खरपतवार है तो ग्लाइफोसेट खरपतवार नाशक का छिड़काव करें

इसकी 1.5 लीटर मात्रा को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में इस्तेमाल करना चाहिए

ध्यान रहे कि ग्लाइफोसेट के घोल बनाने में बिल्कुल साफ़ पानी का ही इस्तेमाल हो

छिड़काव के लिए फ्लैट-फैन नोजल का उपयोग करें

धान की सीधी बुआई