Agarwood Farming:
अगरवुड पेड़ की खेती के लिए
अहम टिप्स
अगरवुड की खेती में मिट्टी का
पीएच मान 7.5 से 8 होना
उपयुक्त माना जाता है
मिट्टी का टीडीएस 1700 से
2500 होना चाहिए,
पानी में घुले खनिज को
TDS कहा जाता है
अगरवुड पेड़ की खेती के
लिए काली, चिकनी,
दोमट, पथरीली मिट्टी
उपयुक्त होती है
अगरवुड के पेड़ की खेती
में एक एकड़ में
400 से 450 पौधे
लग सकते हैं
12 फ़ीट चौड़ाई और
10 फ़ीट लंबाई की दूरी पर
पौधे को रोपना चाहिए
ड्रिप इरिगेशन या
सामान्य तरह से सिंचाई
कर सकते हैं
अगरवुड का पेड़ 10 से 12
साल में बाज़ार में
बिकने के लिए
तैयार हो जाता है