वैज्ञानिकों को शोध से पता चला कि ‘पीस लिली’, ‘कॉर्न प्लांट’ और ‘फर्न अरूम’ पौधों में भी एयर प्यूरीफाइंग गुण मौजूद हैं

ये उन परम्परागत पौधों से अलग है जिन्हें घरों में रखने का लिए मुफ़ीद बताया जाता रहा है

इन तीनों पौधों में हवा में मौजूद नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को सोखने की क्षमता पाई जाती है

बता दें कि नाइट्रोजन डाइऑक्साइड एक जहरीली और प्रदूषणकारी गैस है

हरे रंग की पत्तियों और सफ़ेद फूलों वाले इस पौधे को पीस लिली (peace lily) या ‘क्लीन ऑल’ भी कहते हैं

कॉर्न प्लांट हरे रंग की लम्बी पत्तियों के बीच में पीले रंग का धारियों वाला पौधा है, जो लेड (lead) भी सोखता है

फर्न अरूम चटक हरे रंग की पत्तियों वाला पौधा है जो हरेक तरह के जहरीले तत्वों को सोखता रहता है