एलोवेरा एक आकर्षक और सज़ावटी, तना-विहीन, गूदेदार पत्तियों वाला रसीला पौधा है
इसकी पत्तियां भाले का आकार वाली, मोटी और मांसल होती हैं
एलोवेरा की खरीदारी कम्पनियां किसानों से कॉन्ट्रैक्ट करके भी इसकी खेती करवाती हैं
एलोवेरा की प्रोसिंग यूनिट लगाकर भी बढ़िया कमाई की जा सकती है
इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल त्वचा सम्बन्धी समस्याओं में होता है
पेट,पित्त,लिवर,पीलिया,पथरी, बुख़ार,खांसी,मधुमेह,आंखों के रोग में उपयोगी है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी