भारत का विश्वसनीय डेयरी ब्रांड ‘Amul’ ने Spain और EU में धमाकेदार एंट्री कर दी है

ये एक ऐतिहासिक मौका है क्योंकि पहली बार अमूल का ताजा दूध यूरोप में उपलब्ध होगा

अमूल ने मैड्रिड और बार्सिलोना में एंट्री ली है,बाद में मालागा, वैलेंसिया, एलिकेंट, सेविल, कोर्डोबा (स्पेन) में उपलब्ध होगा

GCMMF जो Amul Brand के तहत उत्पाद बेचता है, ने स्पेन की डेयरी को ऑपरेटिव COVAP से  पार्टनरशिप की है

इसका लॉन्च मैड्रिड स्थित भारतीय दूतावास में हुआ

बता दें कि अमूल दुनिया का सबसे बड़ा किसान-स्वामित्व वाला डेयरी कोऑपरेटिव है

अमूल के 3.6 मिलियन से अधिक सदस्य हैं और ये 112 डेयरी प्लांट्स के ज़रीये से हर साल 12 बिलियन लीटर से अधिक दूध प्रोसेस करता है