अश्वगंधा का इस्तेमाल दवा की तरह ही होता है

अश्वगंधा सूखी जड़ों से अनेक आयुर्वेदिक और यूनानी दवाईयां बनती हैं

इसके सेवन से तनाव और चिंता दूर होती है,शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है

गठिया,कैंसर, यौन शक्तिवर्धक, त्वचा रोग, फेफड़े में सूजन, कीड़ों, कमर दर्द समेत कई बीमारियों में फायदेमंद

ये नर्वस सिस्टम को मज़बूत करता है,लकवा, रीढ़ और पेशाब संबंधी तकलीफ़ों को दूर करता है

घुटने की सूजन, तपेदिक और नेत्र रोगों जैसी बीमारियों की दवाएं बनती हैं

च्यवनप्राश बनाने में भी अश्वगंधा का खूब इस्तेमाल होता है