अश्वगंधा का इस्तेमाल लकवा, रीढ़ और पेशाब संबंधी तकलीफ़ों, गठिया की दवाईयां बनाने में होता है

कैंसर,  यौन शक्तिवर्धक, त्वचा रोग, फेफड़े में सूजन, पेट के फोड़ों, कीड़ों (कृमि), मन्दाग्नि में अश्नगंधा का यूज़ होता है

च्यवनप्राश बनाने में भी अश्वगंधा का खूब इस्तेमाल होता है

अश्वगंधा की जड़ों और पत्तियों में एल्केलॉइड्स की 0.13 से लेकर 0.51% मात्रा पायी जाती है

अश्वगंधा में ग्लाइकोसाइड, विटानिआल, स्टार्च, शर्करा और अमीनो अम्ल भी पाये जाते हैं

अश्वगंधा का वानस्पतिक नाम Withania somnifera है