ग्लिरिसिडिया को छोटे और सीमान्त किसानों के लिए सबसे अच्छी खाद बताया गया है
हरी पत्तियों की खाद ‘ग्लिरिसिडिया’ रासायनिक खाद का भी विकल्प है
खेत के किनारे बाड़ में रूप में ग्लिरिसिडिया उगाने से खेतों को बहुत फ़ायदा होता है
मिट्टी के उपजाऊपन के लिए Gliricidia sepium सबसे अधिक अनुकूल विकल्प है
ग्लिरिसिडिया एक मध्यम आकार का, अर्ध-पर्णपाती, तेज़ी से बढ़ने वाला बहुउद्देशीय पौधा है
ग्लिरिसिडिया से हरी खाद, चारा और ईंधन प्राप्त होता है, इसका उपयोग बायोचार के लिए भी होता है
ग्लिरिसिडिया हरी पत्ती की खाद डालने से मिट्टी में मौजूद कार्बनिक पदार्थों में भारी सुधार होता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी