बायोचार यानी ‘जैविक चारकोल’ का नाता ‘बायो फ़र्टिलाइज़र’ और ‘चारकोल’ से है

बायोचार, एक बेहद सस्ती, घरेलू और वैज्ञानिक तकनीक है

इस विधि से किसी भी तरह की मिट्टी के उपजाऊपन को दशकों और यहां तक कि सदियों के लिए बढ़ाया जा सकता है

मिट्टी प्राकृतिक रूप से लगातार पोषक तत्व प्रदान करने वाले सूक्ष्म जीवों को ‘बायोफ़र्टिलाइज़र’ कहते हैं

कार्बन की अत्यधिक मात्रा वाले पदार्थ या लकड़ी के कोयले को ‘चारकोल’ कहते हैं

बायोचार एक उच्च कार्बन युक्त पदार्थ है, इसे किसी भी तरह के बायोमास जैसे लकड़ी, हड्डी, फसल का कचरा को जलाकर बनाते हैं

बायोचार एक उच्च कार्बन युक्त पदार्थ है, इसे किसी भी तरह के बायोमास जैसे लकड़ी, हड्डी, फसल का कचरा को जलाकर बनाते हैं