औषधीय गुणों की वजह से देश भर के बाज़ारों में करेला की मांग हमेशा रहती है

करेला की किस्में हैं जिन्हें कहीं भी और किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है

रेला में अनेक खनिज, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट के अलावा विटामिन ए ‘सी भी खूब पाया जाता है

पाचन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और गठिया जैसे रोगियों के लिए करेला बहुत लाभकारी है

करेले से सब्ज़ी के अलावा अचार और जूस भी बनाते हैं

करेले की खेती साल में दो बार की जा सकती है, सर्दियों में और गर्मियों में

करेला की प्रति एकड़ लागत 20-25 हज़ार रुपये होती है। इससे 50-60 क्विंटल तक उपज मिल जाती है