किसान पानी के लिए मोटर खरीदने से पहले उस पर लिखे नंबर पर ज़रूर गौर करें
समर्सिबल मोटर पर 5-8, -10, 7-12 लिखा रहता है
अगर किसी भी मोटर पर 5-8 लिखा है तो 5 हार्स पावर और 8 स्टेज का पंप है
6-10 का मतलब 6 हार्स पावर का मोटर और 10 स्टेज का पंप है
वहीं 7-12 का मतलब 7 हार्स पावर का मोटर और 12 स्टेज का पंप होता है
पहला नंबर मोटर का होता है जो हार्स पावर में होता है और दूसरा नंबर पंप का होता है
पानी ज्यादा या कम देना मोटर पर नहीं बल्कि पंप के स्टेज पर निर्भर करता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी