काजू के पौधों, इसकी नर्सरी, खेती, पौध संरक्षण, कटाई से संबंधित जानकारी Cashew India ऐप पर देख सकते हैं

बाई-प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी, बाज़ार की उपलब्धता, ई-मार्केट के बारे में अच्छे से इस ऐप में बताया गया है

कैश्यू इंडिया (Cashew India) ऐप काजू की खेती करने वाले किसानों के लिए काम करता है

इस ऐप को कर्नाटक के पुत्तूर स्थित ICAR-Directorate of Cashew Research के वैज्ञानिक डॉ एस. मोहना और उनकी टीम ने तैयार किया है

Cashew India ऐप को  MIDH और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत विकसित किया गया है

ये ऐप किसानों, शोधकर्ताओं और प्रोसेसिंग यूनिट्स का काम करने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का काम करता है

कैश्यू इंडिया ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है