बरसात में मवेशियों के रोगों से सुरक्षा भी ज़रूरी है
इस मौसम में कीचड़, नमी की वजह से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परजीवी तेजी से पनपते हैं
जून-जुलाई में सभी मवेशियों को कृमिनाशक दवा देना ज़रूरी होता है
साथ ही खुरपका-मुंहपका और गलघोंटू जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव भी ज़रूरी है
इसके लिए जुलाई-अगस्त में एफएमडी, एचएस और बीक्यू जैसे टीके वक्त पर लगवाएं
अगर कोई मवेशी भीग जाए तो उसे सूखे बोरे या कपड़े से अच्छे से पोंछ दें
कोई पशु अस्वस्थ नजर आए तो तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह लें
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी