चिया एक तिलहनी फसल है, चिया की उपज से किसानों को बाज़ार लागत से दोगुने  दाम मिलते हैं

खेती में बढ़िया मुनाफ़ा कमाने के लिए चिया एक शानदार ऑप्शन है

चिया की फसल रोगों और कीटों से मुक्त रहती है, जिससे फसल के ख़राब होने की आशंका नहीं होती

चिया में अम्लीय मिट्टी को काफ़ी हद तक सहन करने की क्षमता होती है

भारतीय जलवायु में चिया की बुआई का सबसे बढ़िया वक़्त 5 से 25 अक्टूबर के दौरान का है

चिया की बुआई से पहले खेत को तैयार करने के लिए एक गहरी जुताई करना पर्याप्त होता है

चिया की फसल 120-130 दिनों में पकती है, इसके तेल में पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड जैसे ओमेगा-3 और ओमेगा-6 की भरपूर मात्रा होती है