मिर्च की खेती कम भूमि में भी अच्छी आमदनी देती है
इस फसल की रोपाई इसी समय की जा सकती है
बाजार में हरी व लाल दोनों तरह की मिर्ची की अच्छी कीमत मिलती है
ग्रीष्म मिर्च की रोपाई फरवरी-मार्च में करना अच्छा रहता है
मिर्च की उन्नत किस्म काशी अनमोल, काशी विश्वनाथ, जवाहर मिर्च-283 है
साथ ही जवाहर मिर्च -218, अर्का सुफल तथा संकर किस्म काशी अर्ली, काषी सुर्ख अच्छी उपज देती है
मिर्च की बुवाई के लिए ओपी किस्मों के 500 ग्राम, संकर किस्मों के 200-225 ग्राम बीज की मात्रा यूज़ करें
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी