National Dairy Research Institute, करनाल के वैज्ञानिकों ने Cloning Technology में बड़ी सफलता पाई है

देश की पहली क्लोन गिर गाय 'गंगा' के अंडाणुओं (Ovum) से बछड़ी का जन्म हुआ

बता दें कि 16 मार्च 2023 को NDRI में देश की पहली क्लोन गिर गाय ‘गंगा’ का जन्म हुआ था

एक गाय को बच्चे के जन्म के लिए 33-36 महीने लगते हैं, जब हीट आती है तब बछड़े का जन्म होता है

लेकिन गंगा के मामले में ये प्रक्रिया महज 27 महीनों में पूरी हो गई, यानी 9 महीने की बचत

गंगा गाय में Ovum Pick-Up तकनीक से 50 अंडाणु मिले, जिससे  12 भ्रूण तैयार किए गए

इन्हें 5 अलग-अलग नस्ल की गायों में प्रत्यारोपित किया गया, जिसके बाद गिर नस्ल की स्वस्थ बछड़ी का जन्म हुआ